Last Updated:February 12, 2025, 09:46 IST
Satyendra Das Death News: आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार की सुबह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर में बतौर मुख्य पुजारी करीब 3...और पढ़ें
![34 साल तक की रामलला की सेवा, टेंट में भी सत्येंद्र दास करते रहे पूजा 34 साल तक की रामलला की सेवा, टेंट में भी सत्येंद्र दास करते रहे पूजा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/acharya-satyendra-das-2025-02-5052823e1ed7523f07f1b4ef68132e32.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आचार्य सत्येंद्र दास का निधन.
Satyendra Das Death News: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. सत्येंद्र दास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आचार्य सत्येंद्र दास ने 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. सत्येंद्र दास राम मंदिर ट्रस्ट के भी प्रमुख सदस्य थे. सत्येंद्र दास बाबरी विध्वंस से लेकर रामलला के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी रहे हैं. वह पिछले 34 साल से राम जन्मभूमि परिसर में रामलला की सेवा कर रहे थे. उन्होंने टेंट में रहे रामलला की 28 साल तक पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद करीब चार साल तक अस्थायी मंदिर में रामलला की सेवा मुख्य पुजारी के तौर पर की थी. इसके बाद जब राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई तब भी वो रामलला की सेवा मुख्य पुजारी के तौर पर कर रहे थे.
First Published :
February 12, 2025, 09:46 IST
34 साल तक की रामलला की सेवा, टेंट में भी सत्येंद्र दास करते रहे पूजा