Last Updated:February 12, 2025, 09:45 IST
Valentine's Day Special: अगर आप भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ यूनिक चीज गिफ्ट करने के लिए सोच रहे हैं, तो आज हम आपको कपड़े की ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक से एक अच्छी वैरायटी पर 50% ...और पढ़ें
कपड़ों की सेल
हाइलाइट्स
- रायपुर में फैशन ट्रैक एनएस पर 50% डिस्काउंट.
- कपड़ों की रेंज 500 से 2000 रुपए तक.
- मालवीय रोड, बैजनाथ पारा में स्थित दुकान.
रायपुर – वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि प्यार के इजहार और रिश्ते को मजबूत करने का मौका होता है. इस दिन अपने पार्टनर को कोई खास गिफ्ट देना एक परंपरा बन गई है, लेकिन सवाल यह है कि ऐसा क्या दें जो उन्हें सरप्राइज कर दे और आपके प्यार को और गहरा बना दे, अगर आप भी सोच रहें हैं कि क्या स्पेशल गिफ्ट दिया जाए, तो चिंता मत कीजिए! आज हम आपको एक स्पेशल गिफ्ट आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जो आपके पार्टनर का दिन बना देगा.
आपको बता दें, कि वेलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर के लिए खास तोहफे की तलाश में जुटे हैं, और इसी को देखते हुए शहर के फैशन स्टोर्स ने स्पेशल ऑफर्स और कलेक्शन उतारे हैं. खासकर, कपड़ों की दुकानों में भारी डिस्काउंट और लेटेस्ट ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं. फैशन ट्रैक एनएस पर लड़कियों के लिए खास कलेक्शन है. बता दें, कि रायपुर के मालवीय रोड, बैजनाथ पारा स्थित फैशन ट्रैक एनएस की दुकान सिर्फ लड़कियों के लिए है, जहां वैलेंटाइन स्पेशल रेड ड्रेसेस, वन पीस, गाउन, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स की बड़ी रेंज उपलब्ध हैं.
वैलेंटाइन डे पर 50 % डिस्काउंट
फैशन ट्रैक एनएस के दुकानदार राहुल कोठारी ने बताया, कि दुकान मालवीय रोड बैजनाथ पारा में है. यह दुकान केवल लड़कियों के लिए है. आगे वे बताते हैं, कि यहां आपको हर टाइप के कपड़े जैसे कि, इकोनॉमिक्स और हाई क्लास. यहां लड़कियों से संबंधित सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं. वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल रेड ड्रेस, वन पीस, गाउन, वेस्टर्न, इंडियन, जींस और टॉप्स के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेंगे. आगे उन्होंने बताया, कि फेस्टिवल के मौके पर विशेष डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाता है. अन्य दिनों में 10 से 20% डिस्काउंट चलता है, लेकिन वेलेंटाइन डे पर 50% डिस्काउंट चल रहा है.
500 से 2000 रुपए तक है कपड़ों की रेंज
आगे दुकानदार ने बताया, कि यहां कपड़ों की रेंज 500 रुपए से शुरू होकर 2000 रुपए तक है. जिसमें वेस्टर्न, इंडोवेस्टर्न, ट्रेडीशनल, जींस- टॉप्स में ढेरों वैरायटी मिलने वाली हैं. दुकान सुबह 11:30 बजे से खुल जाती है और रात 9:30 बजे तक खुली रहती है. वहीं रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे दुकान खुलती है. अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो रायपुर के बाजारों में एक से बढ़कर एक ऑप्शन मौजूद हैं.
Location :
Raipur,Chhattisgarh
First Published :
February 12, 2025, 09:45 IST