Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 09:50 IST
नूंह में चार साल से फरार याकूब हत्या के दो आरोपियों राशिद और आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लड़कियों की आवाज में बात कर याकूब को साकरस जंगल में बुलाया और हत्या की।
![बुलाती है...मगर जाने का नहीं! ‘लड़की’ की मीठी-मीठी बातें और फिर सुनसान जगह... बुलाती है...मगर जाने का नहीं! ‘लड़की’ की मीठी-मीठी बातें और फिर सुनसान जगह...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Arrest-2025-02-f0ec696d37713a7acdbf7975fb4013d1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि याकूब हत्या मामले में राशिद और आलम फरार चल रहे थे.
हाइलाइट्स
- नूंह में याकूब हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार।
- आरोपियों ने लड़कियों की आवाज में बात कर याकूब को बुलाया।
- याकूब की हत्या अत्यधिक नशा और चोटों से हुई।
नूहं. वो युवतियों की आवाज में बात करता था और फिर उन्हें अकेले में सुनसान जगह बुलाता था. उसके जाल में फंसा शख्स भी उसकी मीठी मीठी बातों में आ जाता था और फिर उससे मिलने के लिए निकल पड़ता था. हालांकि, मौके पर पहुंचने पर सच्चाई जानकर सब हैरान रह जाते थे. मामला हरियाणा के नूंह का है और यहां पर मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार किया है.
दरअसल, एक शेयर काफी चर्चित है कि बुलाती है मगर जाने का नहीं. कहीं ना कहीं यह सही भी है. पुन्हाना सीआईए टीम ने हत्या के मामले में करीब साढ़े चार साल से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर वर्ष 2020 में मौहलाका निवासी याकूब की हत्या का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद पुत्र फतेह मोहम्मद उर्फ जोली और आलम पुत्र जुहरु निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका के रूप में हुई है.
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि याकूब हत्या मामले में राशिद और आलम फरार चल रहे थे. इन पर पांच हजार का इनाम था. रविवार को पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर की टीम को उपरोक्त दोनों आरोपियों के एक ठिकाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के याकूब हत्याकांड में पहले चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि चार की गिरफ्तारी बाकी थी. इनमें से आलम और राशिद को अदालत ने फरार घोषित किया था और पुलिस ने दोनों पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, वर्ष 2020 में मौहलाका निवासी याकूब देर शाम गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की. इस दौरान याकूब साकरस के जंगल में मृत अवस्था में मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. जिनके साथ याकूब घर से निकला था, उसी कड़ी से पुलिस ने जांच शुरू की. फिर कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी की, जबकि चार आरोपी फरार थे.
आरोपी लड़कियों के रूप में लोगों को झांसे में लेकर अज्ञात स्थान पर बुलाकर लूटपाट करते थे. इसी तरह आरोपियों ने याकूब को भी झांसे में लेकर साकरस जंगल में बुलाया था. वहां पर आरोपियों से झड़प हुई तो याकूब के गुप्तांग पर वार किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, याकूब की मौत अत्यधिक नशा और गुप्तांगों में लगी चोटों के कारण हुई थी. फिलहाल पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है.
First Published :
February 12, 2025, 09:50 IST