![परीक्षा पे चर्चा 2025](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम ने इस वर्ष एक नए प्रारूप में आयोजित हो रहा है, जिसमें छात्रों के मार्गदर्शन अलग-अलग क्षेत्रों की कई शख्सियतें शामिल हैं। परीक्षा पे चर्चा 2025 में आठ विषयगत एपिसोड शामिल हैं, जिनमें खेल और अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, प्रौद्योगिकी और वित्त, रचनात्मकता और सकारात्मकता, माइंडफुलनेस और मानसिक शांति, और सफलता की कहानियां शामिल हैं। आज इस एपिसोड में मेंटल हेल्थ को लेकर दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स से करेंगी चर्चा करेंगी और उन्हें टिप्स देंगी।
इसके पहले पीएम मोदी ने छात्रों के परीक्षा के दौरान तनाव, टाइम मैनेजमेंट समेत कई अहम मुद्दों पर सलाह दी। बता दें कि परीक्षा पे चर्चा का ये आठवां संस्करण है।