Last Updated:February 12, 2025, 09:59 IST
Champions Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होगा.
![चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बदला ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, कमिंस की जगह स्मिथ को कमान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बदला ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, कमिंस की जगह स्मिथ को कमान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/steve-smith-2025-02-b6fa1c9dc15790b8d342540dd42da624.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की मार झेल रहा है. कप्तान पैट कमिंस की जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ को दी गई है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन स्थानों और दुबई में खेला जाएगा. स्मिथ को बुधवार (12 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान चुना. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित टीम में शमिल स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस टीम से बाहर हो गए हैं. स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है जबकि बाकी सभी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को सीन एबॉट, बेन द्वार्शुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर संघा को टीम में शामिल किया.
स्मिथ पर लग चुका है बैन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सैंड पेपर बॉल टैंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया था. साल 2018 में बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल होने के कारण दो साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था.
स्टार्क के बाहर होने से लगा झटका
स्टार्क का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का फैसला बुधवार को फैंस के लिए एक झटका था. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली अपने इस स्टार गेंदबाज फैसला का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “हम मिच के फैसले को समझते और सम्मान करते हैं,”
ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद 25 फरवरी को रावलपिंडी में दूसरे ग्रुप बी मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा. ऑस्ट्रेलिया का अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 28 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 09:59 IST