Last Updated:February 12, 2025, 12:10 IST
अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाया कि परिवार ने शव को प्लास्टिक बैग में छोड़ दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का जन्म रविवार को ललितपुर मेडिकल कॉलेज के जिला महिला अस्पताल में हुआ था.
![अस्पताल में कुत्तों का झुंड कुछ खा रहा था, पास जाकर देखा तो घिना गए लोग अस्पताल में कुत्तों का झुंड कुछ खा रहा था, पास जाकर देखा तो घिना गए लोग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mandi-SDM-Om-Kant-Thakur-5-2025-02-3071739938e1fcf5dc9be36901d599d8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ललितपुर में मेडिकल कॉलेज में कुत्तों ने खाया बच्चे का सिर. (सांकेतिक तस्वीर)
ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मेडिकल कॉलेज परिसर से इंसानियत को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मृत नवजात के शव के सिर को बीच परिसर में कुत्ते खा रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों का दिल दहल गया. जब तक लोग कुत्तों को भगाते तब तक वे बच्चे का सिर खा चुके थे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाया कि परिवार ने शव को प्लास्टिक बैग में छोड़ दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का जन्म रविवार को ललितपुर मेडिकल कॉलेज के जिला महिला अस्पताल में हुआ था और उसका वजन कम था. वह जन्मजात दोष से पीड़ित थे और उन्हें विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में ट्रांसफर कर दिया गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि नवजात का सिर पूरी तरह विकसित नहीं था और जन्म के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी भी नहीं थी.
उन्होंने कहा, “जब हम उसे एसएनसीयू में ले गए तो उसका वजन 1.3 किलोग्राम था और उसकी हृदय गति 80 बीट प्रति मिनट थी.” उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को यकीन नहीं था कि बच्चा जीवित रहेगा या नहीं. शाम तक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. डॉ. सिंह ने कहा कि शव बच्चे की चाची ने रिसीव किया था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास उसके अंगूठे के निशान का रिकॉर्ड है. मंगलवार दोपहर अस्पताल प्रशासन को कुत्ते के हमले की सूचना मिली.
बच्चे का सिर कटा शव जमीन पर मिला था, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाया कि परिवार ने बच्चे के शव को “प्लास्टिक बैग” में “फेंक” दिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सिंह ने कहा, “बच्चे पर अस्पताल का टैग लगा हुआ था, जिससे हम उसकी पहचान कर सके.”
First Published :
February 12, 2025, 12:10 IST
अस्पताल में कुत्तों का झुंड कुछ खा रहा था, पास जाकर देखा तो घिना गए लोग