![दसुन शनाका](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
क्रिकेट के खेल में अब तक काफी कम ऐसे मामले आए हैं जिसमें किसी खिलाड़ी ने मुकाबले को अचानक से बीच में छोड़ने का फैसला लिया लेकिन उसमें से किसी को भी जांच का सामना नहीं करना पड़ा है। अब इसके बिल्कुल उलट श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दसुन शनाका का एक ऐसा मामले सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। दसुन ने एक ऐसा फर्जीवाड़ा किया है जिसके बाद अब उन्हें जांच का भी सामना करना पड़ेगा। दरअसल दसुन जो श्रीलंका में एक फर्स्ट क्लास मुकाबला खेल रहे थे उन्होंने कंकशन का बहाना बनाते हुए मैच को बीच में छोड़ दिया और यूएई में आईएलटी20 मुकाबला खेलने के पहुंच गए।
एक ही दिन में खेला 2 अलग-अलग देशों में मुकाबला
दसुन शनाका 2 फरवरी को सिंहली स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे थे जिसमें उन्होंने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं शनाका के आउट होने के बाद उनकी टीम की पारी भी जल्दी सिमट गई। इसके बाद जब सिंहली स्पोर्ट्स क्लब फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो उसमें शनाका नए आए जिसमें उन्होंने कंकशन का बहाना बनाया। इसी बीच उसी दिन शनाका यूएई के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने आईएलटी20 में दुबई के लिए मुकाबला खेला। अब ये मामला सामने आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं सिंहली स्पोर्ट्स क्लब भी अपनी तरफ से इसकी जांच करेगा।
मैं उनके अनुरोध करने पर वापस आया था
एक ही दिन में 2 अलग-अलग देशों में मुकाबला खेलने वाले दसुन शनाका ने इस मामले में अपना बयान भी दिया है, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार उन्होंने कहा कि मैं केवल सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के अनुरोध पर यहां फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलने के लिए आया था, लेकिन दूसरी टीम के साथ भी मेरी कमिटमेंट थी क्योंकि मैंने उन्हें 2 मुकाबले जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। आईएलटी20 में शनाका दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे जिसने अपना पहला खिताब इस बार जीता है।
ये भी पढ़ें