Agency:आईएएनएस
Last Updated:February 12, 2025, 12:07 IST
2024 में भारत के 15 टियर 2 शहरों में हाउसिंग सेल्स 4% बढ़कर 1,78,771 यूनिट्स हुई. जबकि बिक्री मूल्य 20% बढ़कर 1,52,552 करोड़ रुपये पहुंचा।
![घरों की बिक्री में आया उछाल, सेल 4 फीसदी बढ़ी, यहां बिके सबसे ज्यादा घर घरों की बिक्री में आया उछाल, सेल 4 फीसदी बढ़ी, यहां बिके सबसे ज्यादा घर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/12/Noida-Expressway-Property-2024-12-2cbba21d66f31b2716e312ea2a683989.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
2024 में कोयंबटूर में हाउसिंग सेल्स में सबसे अधिक 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
नई दिल्ली. भारत के 15 प्रमुख टियर 2 शहरों में हाउसिंग सेल्स में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे 2024 में 1,78,771 यूनिट्स की बिक्री हुई है और बिक्री मूल्य में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह 1,52,552 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह जानकारी बुधवार को एनएसई-सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में दी गई. प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में हाउसिंग सेल्स 1,71,903 यूनिट्स थी और बिक्री मूल्य 1,27,505 करोड़ रुपये था. इन 15 शहर में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गांधीनगर, नासिक, जयपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, मोहाली, विशाखापत्तनम, लखनऊ, कोयम्बटूर, गोवा, भोपाल और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं.
2024 में कोयंबटूर में हाउसिंग सेल्स में सबसे अधिक 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि विशाखापत्तनम में सबसे अधिक 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. भुवनेश्वर में बिक्री मूल्य में सबसे अधिक 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि नासिक में बिक्री मूल्य में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
अब और बढ़ेगी मांग
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जसूजा ने कहा, “बजट घोषणाएं टियर 2 शहरों में हाउसिंग डिमांड को बढ़ावा देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी. इनमें हवाई अड्डों के विकास, जीसीसी के प्रचार, पर्यटन, दूसरे घरों पर छूट और 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट शामिल हैं.” उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल, हाईवे और एक्सप्रेसवे जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर निरंतर ध्यान देने से रियल एस्टेट सेक्टर के सभी सेगमेंट्स में वृद्धि होगी.
कहां कैसी रही मार्केट
गुजरात के सूरत में हाउसिंग सेल्स में 15 प्रतिशत रही, इसके बाद गांधी नगर में 8 प्रतिशत, गोवा में 5 प्रतिशत, अहमदाबाद में 4 प्रतिशत और नागपुर में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. जयपुर में हाउसिंग सेल्स में 5 प्रतिशत और लखनऊ में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मोहाली में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में बिक्री मूल्य में 39 प्रतिशत, लखनऊ में 5 प्रतिशत और मोहाली में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई. भुवनेश्वर में हाउसिंग सेल्स में 23 प्रतिशत और भोपाल में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बिक्री मूल्य में भोपाल में 38 प्रतिशत और भुवनेश्वर में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 12:07 IST