Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 09:56 IST
Bihar Board 10th Exam : अगर गेट बंद हो जाता है तो दीवार फांद कर एग्जाम हॉल में घुसने की कोशिश करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आपको बता दें कि इंटर 2025 एग्जाम के दौरान भी प्रशासन इस ...और पढ़ें
बिहार बोर्ड ऑफिस
हाइलाइट्स
- विद्यार्थी दीवार फांदने पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
- जबरदस्ती घुसने पर दो वर्ष सस्पेंड होंगे.
- परीक्षा में जूता-मोजा पहनने की अनुमति नहीं.
पटना. अगर आप बिहार बोर्ड दसवीं के विद्यार्थी हैं और 17 फरवरी से शुरू हो रहे मैट्रिक एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष सूचना जारी की है. बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा की तरह सभी विद्यार्थियों को एग्जाम हॉल पर एक घंटा पहले होगा. इसके साथ ही अगर गेट बंद हो जाती है तो दीवार फांद कर एग्जाम हॉल में घुसने की कोशिश करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आपको बता दें कि इंटर 2025 एग्जाम के दौरान भी प्रशासन इस मामले में काफी कड़ा रुख अपना रही थी.
जबरदस्ती घुसे तो होगा केस
बिहार बोर्ड ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है और जबरदस्ती केंद्र में एंट्री करने की कोशिश करता है, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन और क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में रखा जायेगा. ऐसा करने वाले परीक्षार्थी को दो वर्ष परीक्षा से सस्पेंड करने के साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति यदि कोई केंद्राधीक्षक देते हैं तो उनके विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
जूता मोजा में भी होगी एंट्री
ठंड को देखते हुए इंटर की परीक्षा के शुरुआती दिनों में जूता मोजा पहनने की छूट दी गई थी लेकिन फिर मौसम साफ होते ही जूता मोजा पहन कर आने पर पाबंदी लगा दी. यही नियम मैट्रिक एग्जाम में भी लागू रहेगा. इस कारण परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इसीलिए समिति से सभी विद्यार्थियों से साफ कहा है कि परीक्षार्थियों को मैट्रिक परीक्षा के दौरान जूता-मोजा के जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना चाहिए.
क्या है गेट की टाईमिंग
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 15 लाख 81 हजार 79 विद्यार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा 9.30 बजे पहली पाली में और दोपहर दो बजे से दूसरी पाली होगी. परीक्षा में एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दे दिया जाएगा. वहीं आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र को बंद कर दिया जाएगा.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 09:56 IST