![nbcc, nbcc share, nbcc share price, greater noida, noida, amrapali, amrapali aspire, supreme court](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में एक नए प्रोजेक्ट में ई-ऑक्शन के जरिए 1233 फ्लैट बेचे हैं। कंपनी ने इन फ्लैटों की बिक्री कुल 3217 करोड़ रुपये में की है। एनबीसीसी के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है, इसके साथ ही ये कंपनी को दिवालिया हो चुके आम्रपाली ग्रुप के फंसे हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करेगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, एनबीसीसी के माध्यम से आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए ‘आम्रपाली स्टाल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टैब्लिशमेंट’ (ASPIRE) का गठन किया गया है।
कंपनी ने इससे पहले बेचे थे 274 फ्लैट
पब्लिक सेक्टर की कंपनी NBCC को 38,000 फ्लैट पूरे करने और इसे घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया है। एनबीसीसी ने मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि उसने ई-ऑक्शन के जरिए एस्पायर गोल्फ होम्स में 1233 फ्लैट सफलतापूर्वक बेच दिए हैं। इससे संबंधित शुल्कों को छोड़कर कुल 3216.95 करोड़ रुपये का बिक्री मूल्य प्राप्त हुआ है। प्रोजेक्ट ‘एस्पायर गोल्ड होम्स’ में 11 टावर में कुल 1507 फ्लैट हैं। एनबीसीसी ने इससे पहले 274 फ्लैट बेचे थे।
घर खरीदारों ने लगाई रिजर्व प्राइस से काफी ज्यादा बोली
ई-ऑक्शन में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई। घर खरीदारों द्वारा लगाई गई बोलियां रिजर्व प्राइस से काफी ज्यादा थीं। एनबीसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘ये फंड बैंक लोन की पेमेंट के साथ-साथ चल रहे प्रोजेक्ट्स की फंड की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।’’ ये बिक्री रुकी हुई आम्रपाली परियोजनाओं को पूरा करने में सहायक होगी और कई घर खरीदारों के अपने घर के सपने को पूरा करेगी।
मंगलवार को कंपनी के शेयरों में दिखी भारी गिरावट
बताते चलें कि मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट में एनबीसीसी के शेयरों में भी बड़ा नुकसान दर्ज किया गया। मंगलवार को एनबीसीसी के शेयर बीएसई पर 4.94 रुपये (5.47%) की गिरावट के साथ 85.33 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। एनबीसीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 139.90 रुपये और 52 वीक लो 70.14 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 23,039.10 करोड़ रुपये है।