बेंगलुरु में 25000 में मिल रहा ऐसा फ्लैट, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा सिर, बोले- अच्छे से अंगड़ाई भी नहीं ले सकते

4 hours ago 1

Bengaluru High Rent Tiny Flat Viral Video: बेंगलुरु (Bengaluru) में घर खरीदना या किराये पर लेना किसी चुनौती से कम नहीं है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक बेहद छोटे 1BHK फ्लैट (1-bedroom flat) का वीडियो शेयर किया, जिसकी कीमत 25,000 रुपये प्रति माह बताई जा रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.  

कमरे से बड़ा बाथरूम (Bengaluru tiny flat rent)

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फ्लैट के बीचों-बीच खड़ा होकर दोनों हाथ फैलाता है और आसानी से दोनों दीवारों को छू लेता है, जिससे फ्लैट की संकरी चौड़ाई साफ नजर आती है. इसके बाद वह कमरे की लंबाई दिखाने के लिए अपने पैर एक दीवार पर रखता है और हाथ बढ़ाकर सामने की दीवार को छू लेता है. इस फ्लैट में एक बेहद छोटी बालकनी भी है, जिसे देखकर लोग चौंक गए. वीडियो में युवक मजाक में कहता है, "इस छोटे से कमरे का एक फायदा यह है कि आप ज्यादा सामान नहीं खरीदेंगे, क्योंकि रखने की जगह ही नहीं है." इतना ही नहीं, उन्होंने आगे मजाक करते हुए कहा, "इस जगह में सिर्फ एक ही इंसान आ सकता है, इसलिए आपको गर्लफ्रेंड पर भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी." 

यहां देखें वीडियो 

सोशल मीडिया पर बवाल, यूजर्स के मजेदार रिएक्शन (1BHK level Bengaluru precocious rent)

यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर जमकर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "भाई, मेरा बाथरूम इससे बड़ा है." दूसरे ने कहा, "यह असली बैचलर के लिए स्वर्ग है." किसी ने लिखा, "दरअसल, यह बालकनी ही है, तुमने ध्यान नहीं दिया." एक अन्य यूजर ने कहा, "मुंबई में भी यही हाल है, जल्द ही पुणे भी ऐसा हो जाएगा."

बेंगलुरु में किराए पर घर लेना क्यों हुआ मुश्किल? (Bengaluru tiny level viral video)

बेंगलुरु में रहने की बढ़ती लागत को लेकर लोगों में पहले से ही नाराजगी थी, लेकिन इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लैट की ऊंची कीमतों और छोटे आकार को लेकर अपनी चिंता जताई और सवाल किया कि आखिर मकान मालिक इतने ऊंचे किराए कैसे वसूल सकते हैं.  बढ़ती जनसंख्या और अधिक मांग के चलते बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अफोर्डेबल हाउसिंग एक गंभीर मुद्दा बन चुका है. कई लोग अब शहर के बाहरी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं, लेकिन वहां से ऑफिस तक आने-जाने का खर्च और समय भी चिंता का विषय बना हुआ है.  

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article