Hug Day 2025: वैलेंटाइन वीक का पूरा हफ्ता प्यार व्यक्त करने के अलग-अलग तरीकों से भरा होता है. जिसे आप पसंद करते हैं उसे इस हफ्ते की शुरुआत में गुलाब देते हैं तो कभी उससे कहे-बिनकहे अपने मन की बात पहुंचाने की कोशिश करते हैं. इसी तरह वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है. हग डे यानी गले लगाने का दिन. हग डे पर प्यार, लगाव और अपनापन व्यक्त करने के लिए गले लगा जाता है. लेकिन, जो लोग आपसे दूर हों और जिन्हें आप गले ना लगा पा रहे हों उन्हें हग डे के मैसेजेस (Hug Day Messages) भेज सकते हैं. ये प्यारभरे मैसेजेस जादू की झप्पी से कम नहीं लगेंगे.
हग डे के विशेज | Hug Day Wishes
बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम
अब चाहत अधूरी न रहे!
एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए!
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो.
कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों
के माध्यम से व्यक्त करने के लिए
गले लगाना बेहतर है.
तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी
जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते.
मौका भी है मौसम भी
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब सीने से लगा ले
गले मिल सारे गम भुला लें!
सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं.
कोई कहे इसको जादू की झप्पी
कोई कहे इसको खूब सारा प्यार
मौका यह खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे प्यार.
आजा चंदा बाहों में तुझ में ही गुम हो जाऊं मैं
तेरे नाम में खो जाऊं... सइयां...
गले लगकर मुझे तू अपना बना ले,
तेरी बाहों में सुकून है सारा,
एक झप्पी से मिट जाएंगे गम,
रखना मुझे हमेशा तुम सहारा.
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.
तेरी झप्पी मेरी दवा बन गई,
तेरी हंसी मेरी खुशी बन गई,
गले लगाकर रखना मुझको,
तू ही मेरी हर अदा बन गई.
गले लगाकर मुझे तसल्ली दे दे,
तेरी बाहों में ही मेरी दुनिया बसे,
हर खुशी तुझसे जुड़ी है मेरी,
तू ही मेरी सांसों की वजह बने.
तेरी बाहों का जो एहसास है
वो दुनिया की हर खुशी से खास है
बस यूं ही मुझे पास रखना
तेरे बिना ये दिल उदास है.
हर दर्द तेरा अपना लूंगा
हर खुशी तुझ पर लुटा दूंगा
बस इक बार गले से लगा ले
तेरे प्यार में खुद को मिटा दूंगा.