Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:14 IST
MP Village Name Change: मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि जनता की मांग पर यह फैसला लिया...और पढ़ें
![CM मोहन यादव ने देखी लिस्ट, फिर किया ऐलान,अब तक बदले 65 गांवों के नाम CM मोहन यादव ने देखी लिस्ट, फिर किया ऐलान,अब तक बदले 65 गांवों के नाम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/village-name-change-2025-02-5af5d1100429577360ca491ebcd11d7a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: मध्य प्रदेश में बदले गए गांवों के नाम.
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान
- देवास के 54 गांवों का नाम बदलने का फैसला
- मध्य प्रदेश में अब तक 65 गांवों के बदले गए नाम
भोपाल. मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. एमपी में अब तक 65 गांवों के नामों को बदला जा चुका है. अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 53 गांवों के नाम को बदलने का ऐलान कर दिया है. सीएम ने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. दरअसल, देवास के पीपलरांवा गांव के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने गांवों के नाम बदलने की लिस्ट सीएम को सौंपी. उन्होंने कहा कि नाम बदलने की जनता की मांग है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिर मंच से ही जिला अध्यक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और 54 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया. इतना ही नहीं सीएम ने कलेक्टर को नाम बदलने के लिए जरूरी प्रक्रिया को भी शुरू करने का निर्देश दिए हैं.
पहले भी बदला गया है नाम
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है. इससे पहले जनवरी में सीएम ने शाजापुर जिले के दौरे के दौरान 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया था. तो वहीं उज्जैन दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री ने 3 गांवों के नाम बदलने का फैसला किया था. फिर मौलाना, गजनी खेड़ी और जहांगीरपुर के नाम बदले गए थे.
देवास में 54 गांवों का बदलेगा नाम
मुख्यमंत्री ने देवास जिले के 54 गांवों का नाम बदलने का ऐलान किया. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने इन गांवों के नए नाम भी प्रस्तावित किए हैं. जैसे मुरादपुर को मुरलीपुर, अलीपुर को रामपुर और मिर्जापुर को मीरपुर करने का सुझाव दिया गया है.
ग्राम का वर्तमान नाम प्रस्तावित नाम तहसील
1 मुरादपुर – मुरलीपुर – हाटपिपल्या
2 हैदरपुर – हिरापुर – हाटपिपल्या
3 शमशाबाद – श्यामपुर – हाटपिपल्या
4 आमलाताज – आमला सिरमोर – हाटपिपल्या
5 हरजीपुरा – हर्षपुर – हाटपिपल्या
6 रांडीपुरा – रानीपुरा – हाटपिपल्या
7 इस्माईल खेडी – ईश्वरपुर – हाटपिपल्या
8 इलासखेडी – नाहरगढ़ – देवास
9 जलालखेडी – शिवगढ़ – देवास
10 मोचीखेड़ी – मोहनखेडा – देवास
11 इस्लाम नगर – ईश्वर नगर – देवास
12 मुरादपुर – कडवाखेडी – हाटपिपल्या
13 घटिया गयासुर – देवधाम घटिया – हाटपिपल्या
14 पीर पाडलिया – पवन पाडलिया – सोनकच्छ
15 चांदगढ़ – चंद्रगढ़ – टोंकखुर्द
16 नोसराबाद – अवधपुरी – सोनकच्छ
17 इस्लामपुरा मुंडला – रामपुर मुंडला – सोनकच्छ
18 खोनपुर पीपलिया – फार्म पीपलिया – सोनकच्छ
19 मोहम्मदपुर – मोहनपुर – देवास
20 अजिजखेड़ी – अजितखेड़ी – देवास
21 आजमपुर – अवधपुर – देवास
22 अलीपुर – रामपुर – देवास
23 बापचा नायता – बापचापुरा – देवास
24 नबीपुर – नयापुरा – देवास
25 मिर्जापुर – मीरापुर – हाटपिपल्या
26 अकबरपुर – अंबिकापुर – हाटपिपल्या
27 सालमखेड़ी – सावनखेडी – देवास
28 हेबतपुरा – हिम्मतपुरा – देवास
29 निजामडी – निरखेडी – टॉकखुर्द
30 फतेहपुरा खेड़ा – विजयपुर खेड़ा – टॉकखुर्द
31 फतनपुर – विजयपुर – टोंकखुर्द
32 कल्लूखेड़ी – कालुखेडी – टोंकखुर्द
33 मोहम्मद खेड़ा – मोहन खेडा – टोंकखुर्द
34 निपानिया हुर-हुर – निपानिया हर-हर – सोनकच्छ
35 मोहम्मद पुर – गंगा नगर – सोनकच्छ
36 मिरजापुर – मीरापुर – टोंकखुर्द
37 नोसराबाद – द्वारकापुरी – सोनकच्छ
38 रसूलपुर – रामपुर – देवास नगर
39 ईस्माइलखेडी – ईश्वरपुर – बागली
40 पिपल्या जान – खेडा पिपल्या – बागली
41 मौला – मोहनपुरा – खातेगांव
42 अजनास – अजयपुर – खातेगांव
43 तमखान – कान्हापुरा – खातेगांव
44 मिर्जापुर – मीरापुर – खातेगांव
45 संदलपुर – चंदनपुर – खातेगांव
46 सलामत पुरा – श्रीरामपुरा – सतवास
47 रेहमान पुरा – हनुमानपुरा – सतवास
48 सिंकदर खेडी – शिवखेडी – सतवास
49 फतेहगढ – विजयगढ – सतवास
50 मिर्जापुर – मीरापुर – उदयनगर
51 दावद – देवनगर – कन्नौद
52 मसनपुरा – मदनपुरा – कन्नौद
53 अतवास – अजयवास – सतवास
54 कांटाफोड – कांतापुर – कांटाफोड़
कांग्रेस ने साधा निशाना
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सड़कें और गांवों के नाम बदलने से जनता का हित कहा हो रहा है. मांडव की जीवंत रानी रूपमती की प्रेम कहानी में बाजबहादुर का नाम वीर बहाददुर कर देना चाहिए.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:14 IST