Last Updated:February 12, 2025, 10:24 IST
उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' के गाने 'दबीडी डिबीडी' की कोरियोग्राफी को लेकर भारी आलोचना हो रही है. मामला बढ़ा को उर्वशी ने अब इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सब कुछ इतनी अचानक ...और पढ़ें
![उर्वशी रौतेला 'दबीडी डिबीडी' डांस मूव्स को लेकर हुईं ट्रोल, तोड़ी चुप्पी उर्वशी रौतेला 'दबीडी डिबीडी' डांस मूव्स को लेकर हुईं ट्रोल, तोड़ी चुप्पी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Urvashi-Rautela-2-2025-02-0cc6f9cde0b1a25375347971cf27f5e3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
हाइलाइट्स
- गाने में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस कर रही हैं उर्वशी रौतेला.
- उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी.
- नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया है 'दबीडी डिबीडी' सॉन्ग.
नई दिल्ली. उर्वशी रौतेला कुछ न कुछ ऐसा कर जाती हैं कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं. सैफ अली खान केस के बाद अब वह अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीडी डिबीडी’ में अपने डांस मूव्स को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजन्स शेखर मास्टर द्वारा की गई कोरियोग्राफी को ‘अश्लील’ बता रहे हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं तो एक बार उन्होंने चुप्पी तोड़ी और कहा कि टीम ने बिल्कुल भी इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी.
फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीडी डिबीडी’ में उर्वशी रौतेला एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर इस गाने का हिंदी वर्जन जैसे ही लोगों ने सुना तो उन्होंने इसकी कड़ी निंदा शुरू कर दी. ट्रोलिंग के बाद उर्वशी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि इसे पॉजिटिव रूप से लिया जाएगा और उन्होंने नहीं सोचा था कि लोग इस गाने के बारे में इस तरह बात करेंगे.
यह वैसे ही था जैसे…
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए, उर्वशी रौतेला ने कहा कि गाना ‘दबीडी डिबीडी’ नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा, ‘जब आप मेरे रिहर्सल क्लिप्स देखेंगे, तो सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था. यह वैसे ही था जैसे हम आमतौर पर किसी भी गाने के लिए कोरियोग्राफी करते हैं. मैं मास्टर शेखर के साथ काम कर रही थी, जिनके साथ मैंने पहले भी तीन बार काम किया है. इसलिए यह ऐसा नहीं था कि मैं चौंक गई थी या कुछ पूरी तरह से असामान्य कर रही थी.’
‘समझना मुश्किल हो गया कि लोग…’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘रिहर्सल के दौरान सब कुछ सुचारू और नियंत्रण में था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सब कुछ इतनी अचानक हुआ कि यह समझना मुश्किल हो गया कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह क्यों बात कर रहे हैं. हमें नहीं लगा था कि इसे इस तरह से लिया जाएगा क्योंकि रिहर्सल के दौरान सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक था’.
नहीं की थी इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद
उर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि गाने को जिस तरह से लिया गया, वह उनके लिए हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा कि यह एक पैपी, मास्सी गाना है और उन्होंने कभी भी इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने आगे कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि लोग इसके बारे में इस तरह बात करेंगे.’ एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी पहचान और पेशेवरता को अलग रखा है. उन्होंने कहा कि वह रचनात्मक आलोचना को स्वीकार करती हैं, लेकिन इसे अपने काम के प्रति अपने जुनून पर हावी नहीं होने देतीं.
डींस स्टेप्स देख खौला लोगों की खून
गाने ‘दबीडी डिबीडी’ के म्यूजिक वीडियो में, जिसे एस थमन ने कंपोज किया है. उर्वशी रौतेला को इस गाने में क्रॉप टॉप और स्कर्ट में दिखाया गया है, जबकि नंदमुरी बालकृष्ण उनके पेट पर स्टेप्स मैच करते दिखाई दे रहे हैं. जो स्टेप वो कर रहे हैं, वो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहे हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:24 IST
उर्वशी रौतेला 'दबीडी डिबीडी' डांस मूव्स को लेकर हुईं ट्रोल, तोड़ी चुप्पी