![Screen Grab](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हर मां-बाप यह चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अपने भविष्य में अच्छे पदों पर नियुक्त हो जाएं ताकि उनका जीवन सुधर जाए। इसके लिए सभी लोग अपनी क्षमता के मुताबिक अच्छे से अच्छे स्कूल में उनका दाखिला करवाते हैं और उन्हें वहां पढ़ने के लिए भेजते हैं। लोग उस स्कूल की टीचर्स पर पूरा भरोसा करते हैं कि वो उनके बच्चों को अच्छे से पढ़ाएंगे मगर सोचिए क्या हो अगर उन्हीं में से कोई टीचर आपके बच्चे को पढ़ाने की जगह अपने पैर दबवाने लगे। हैरान हो गए मगर ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश के सिवनी से सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो छात्राओं से अपने पैर दबवाती नजर आ रही है। आइए आपको पहले यह बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया और फिर बताते हैं कि पोल खुलने के बाद महिला टीचर का क्या कहना है।
नन्हीं छात्राओं से पैर दबवाती दिखी टीचर
अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कुल तीन अलग-अलग वीडियो हैं। दो वीडियो में वो बच्चों से अपने पैर दबवाती नजर आ रही हैं। पहले वीडियो में नजर आता है कि महिला टीचर एक बेंच पर बैठी हुई हैं और कुछ नन्ही छात्राएं नीचे बैठकर उस महिला टीचर के पैर दबा रही हैं। दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि टीचर जमीन पर एक दरी पर बैठी हुई है। उनके पैरों पर एक किताब रखा हुआ है और सामने बैठी छात्राएं उनके पैर को दबा रही हैं। मैडम जी की यह पूरी हरकत क्लास में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब वायरल हो रहा है।
पोल खुलने पर भड़क गई मैडम
जब छात्राओं के परिजनों को मैडम की हरकत के बारे में पता चला और उन्होंने उनसे पूछा तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया। वो उन लोगों से कहती है कि आप अगर मुझे हटाना चाहते हैं तो हटा दीजिए। इतना ही नहीं वीडियो में महिला यह भी कहती है, 'मैं ही तो हटूंगी, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा। और कुछ होगा? मैं यहां से हटकर कहीं और नौकरी करूंगी। आप मुझ पर गलत इल्जाम मत लगाओ।' आपको बता दें कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी का है जहां शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम कन्या परिसर का है जहां महिला टीचर बच्चियों से अपने पैर को दबवाती नजर आई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
(सोनू गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
यमराज संग उठना बैठना है चचा का! वायरल Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
लड़कों के साथ ऐसा ही होता है! शख्स ने बनाया ऐसा कंटेंट कि लोग कर रहे हैं रिलेट, Video वायरल