Agency:Local18
Last Updated:February 12, 2025, 15:46 IST
Andhra Pradesh: तिरुपति बालाजी मंदिर के पास स्थित मुमताज होटल के खिलाफ साधुओं ने अनशन शुरू किया. साधुओं का कहना है कि होटल धार्मिक स्थल के आस्था को ठेस पहुंचा रहा है और इसे बंद करने की मांग की है.
![तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी अनशन पर क्यों बैठ गए? बात बस एक होटल की है! तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी अनशन पर क्यों बैठ गए? बात बस एक होटल की है!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Tirumala-Tirupati-Devasthanams-2025-02-85e3b8169a32f1e78d691a85bef50af5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तिरुपति बालाजी मंदिर
Tirupati Balaji Temple: आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के पास स्थित मुमताज होटल के खिलाफ साधुओं ने अनशन शुरू किया है. उनका आरोप है कि यह होटल तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास धार्मिक माहौल को नुकसान पहुंचा रहा है. साधुओं का कहना है कि इस होटल का संचालन धार्मिक स्थल के आस्था के खिलाफ है.
धार्मिक स्थल के संरक्षण की अपील
साधुओं ने मांग की है कि मुमताज़ होटल को बंद किया जाए और इलाके में किसी प्रकार के शराब और नॉनवेज की दुकानों की अनुमति न दी जाए. उनका कहना है कि तिरुपति बालाजी मंदिर एक पवित्र स्थल है, और इसके पास किसी भी तरह के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को रोका जाना चाहिए.
प्रदर्शन के दौरान हुई घटनाएँ
साधुओं के प्रदर्शन के दौरान कई लोग एकत्रित हुए, और उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती. इस मुद्दे पर इलाके में तनाव बना हुआ है, और प्रशासन को स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है.
कई संगठनों का समर्थन
इस आंदोलन में कई धार्मिक और सामाजिक संगठन भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने साधुओं के समर्थन में बयान जारी किया है और मुमताज़ होटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इन संगठनों का कहना है कि तिरुपति जैसे पवित्र स्थानों का धार्मिक महत्व बनाए रखना बेहद जरूरी है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रशासन ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
First Published :
February 12, 2025, 15:46 IST