2008 की ब्लॉकबस्टर, सैफ अली खान नहीं, ये सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद

2 hours ago 2

Last Updated:February 12, 2025, 15:48 IST

'दृश्यम' से लेकर 'अंधाधुन' तक कई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्में हैं, जिसको देखना लोग पसंद करते हैं या कह सकते हैं कि ऐसी फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है. लेकिन क्या आपको साल 2008 की वो फिल्म याद है, जिसके देखने के ब...और पढ़ें

2008 की ब्लॉकबस्टर, सैफ अली खान नहीं, ये सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद

ये फिल्म सैफ के करियर के लिए गेमचेंजर साबित हुई थी.

हाइलाइट्स

  • 45 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म.
  • तीन बार बन चुका है फिल्म का सीक्वल.
  • सैफ अली के किरदार को लोगों ने किया था पसंद.

नई दिल्ली. फिल्मों की कहानी को अक्सर राइटर्स हीरो को ध्यान में रखकर लिखते हैं. इस बात को सलीम-जावेद की हिट जोड़ी कई बार कह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के लिखते समय वो एक्टर का ध्यान में रखते थे और फिर मेकर्स को उन्हीं स्टार्स को लेने की जिद्द में अड़ जाते थे. हालांकि, सारे राइटर्स के साथ ये थ्योरी फिट नहीं बैठती, क्योंकि कई बार स्टार्स के पास डेट्स नहीं होती थी और कभी उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती थी. लेकिन क्या आप साल 2008 में आई उस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म का किस्सा जानते हैं, जिसमें सैफ अली खान नजर आए थे. लेकिन वो मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

साल 2008 में आई ये फिल्म है ‘रेस’. इस फिल्म की कहानी हटकर दूसरी फिल्मों से हटकर रही यानी अगर स्क्रीन से नजर हटी तो सस्पेंस सिर के ऊपर से निकल जाएगा. सैफ अली खान इस फिल्म में निगेटिव शेड में नजर आए थे. ये फिल्म उनके करियर के लिए गेमचेंजर साबित हुई. मिस्ट्री-थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘रेस’ साल 2008 में रिलीज हुई थी.

ये थी फिल्म की स्टारकास्ट
इसमें सैफ के साथ अक्षय खन्ना, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ और समीरा रेड्डी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. वैसे फिल्म की पूरी कहानी सैफ और अक्षय के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है.

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan News, enigma  thriller Race, Saif Ali Khan was not archetypal  prime  for blockbuster enigma  thriller Race, akshaye khanna, anil kapoor, katrina kaif, Race budget, Race collection, enigma  thriller Race Song, रेस फिल्म, सैफ अली खान नहीं थे रेस के लिए पहली पसंद

साल 2008 में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी.

सैफ की जगह इस एक्टर को करना चाहते थे कास्ट
सैफ अली खान ने फिल्म में ‘रणवीर सिंह’ का किरदार निभाया था. फिल्म के लिए वो मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इस फिल्म के लिए मेकर्स अक्षय कुमार को कास्ट करना चाहते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अपनी फिल्म ‘रेस’ में पहले अक्षय कुमार को लेना चाहते थे. फिल्म में रणवीर सिंह का रोल उन्हें ऑफर भी कर दिया गया था. लेकिन चाहकर भी अक्षय इस प्रोजेक्ट से जुड़ नहीं पाए और सैफ का झोली के किरदार आ गया.

बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी फिल्म
सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘रेस’ का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर हिट साबित हुई थी. साल 2008 में आमिर खान की ‘गजनी’, शाहरुख खान की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और अक्षय कुमार की ‘सिंह इज किंग’ के बाद मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘रेस’ चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग डरबन और दुबई में हुई थी.

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan News, enigma  thriller Race, Saif Ali Khan was not archetypal  prime  for blockbuster enigma  thriller Race, akshaye khanna, anil kapoor, katrina kaif, Race budget, Race collection, enigma  thriller Race Song, रेस फिल्म, सैफ अली खान नहीं थे रेस के लिए पहली पसंद

इस फिल्म में कैटरीना ने पहली बार सैफ के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फोटो साभार-रेडिट

45 करोड़ बजट, कमाई 104 करोड़
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान की फिल्म ‘रेस’ 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. इसने देशभर में 84.89 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन 103.73 करोड़ रुपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी हिट साबित हुई थी.

तीन बार बन चुके हैं सीक्वल
साल 2008 में रेस रिलीज हुई. तब इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. रेस की दूसरी किश्त में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में दिखे. सैफ अली खान की ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई. हालांकि रेस थ्री में पूरी कास्ट ही बदल गई थी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे. उनके साथ फिल्म में अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम जैसे स्टार्स फिल्म में नजरआए. सलमान खान की रेस साल 2018 में रिलीज हुई थी.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 12, 2025, 15:48 IST

homeentertainment

2008 की ब्लॉकबस्टर, सैफ अली खान नहीं, ये सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article