Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:37 IST
कानपुर शहर में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कानपुर पुलिस अब हाईटेक होने जा रही है. इसके लिए पुलिस ने आईआईटी कानपुर के साथ हाथ मिलाया है, जहां विशेषज्ञ अधिकारियों को साइबर क्राइम से निपटने की आधुनिक ...और पढ़ें
IIT कानपुर और कानपुर पुलिस के बीच हुआ एमओयू
हाइलाइट्स
- कानपुर पुलिस को आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम की ट्रेनिंग मिलेगी.
- आईआईटी कानपुर पुलिस को नई तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण देगा.
- स्मार्ट पुलिसिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी आईआईटी कानपुर सहयोग करेगा.
कानपुर: देशभर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, और कानपुर भी इससे अछूता नहीं है. शहर में साइबर ठगी और डिजिटल अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन अपराधों को रोकने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कानपुर पुलिस ने आईआईटी कानपुर के साथ समझौता किया है. अब आईआईटी कानपुर की मदद से कानपुर पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसेगी. कानपुर में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शहर के साइबर थाना और ज़ोनल साइबर सेल में अब तक 250 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने आईआईटी कानपुर के साथ हाथ मिलाया है, ताकि साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सके.
आईआईटी कानपुर करेगा पुलिस को प्रशिक्षित
आज के दौर में साइबर अपराधी भी एडवांस हो चुके हैं जो नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं. जिस वजह से कई बार पुलिस को चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ पुलिस अधिकारियों को नई तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण पुलिस को साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने और साइबर अपराध को रोकने में मदद करेगा.
साइबर क्राइम ही नहीं, स्मार्ट पुलिसिंग में भी सहयोग
आईआईटी कानपुर सिर्फ साइबर सुरक्षा ही नहीं, बल्कि स्मार्ट पुलिसिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सामुदायिक भागीदारी में भी पुलिस का सहयोग करेगा. इसके लिए पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस, डेटा मैनेजमेंट और तकनीकी कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस समझौते के तहत पुलिस को एडवांस तकनीकों से लैस किया जाएगा. इससे साइबर अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलेगी और अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई संभव होगी.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:36 IST