Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:34 IST
Agriculture Tips: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से संबंधित जो भी किसान विभिन्न प्रकार की फसल लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ऐसे सभी किसान पहले अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कर लें. जिससे उनकी फसल को नुकसान न हो. क्य...और पढ़ें
मंडलीय लैब
हाइलाइट्स
- बुवाई से पहले मिट्टी की जांच करें.
- कम लागत में बेहतर फसल उगा सकते हैं.
- 7 दिन में मिलती है मिट्टी जांच रिपोर्ट.
विशाल भटनागर/ मेरठ: मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी किसान बसंत कालीन खेती की बुवाई करने जा रहे हैं. यह सोचकर परेशान हैं कि हर साल की तरह ही अधिक लागत लगाने के बावजूद भी अगर मुनाफा नहीं हुआ, तो घर का खर्चा कैसे चलेगा. तो ऐसे सभी किसान अगर बुवाई से पहले मिट्टी की जांच कर लें, तो वह बंपर कमाई की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं. जिसको लेकर सरकार द्वारा भी विशेष फोकस किया जा रहा है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी मेरठ के जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार से खास बातचीत की.
कम लागत में कर सकते हैं बेहतर कमाई
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान समय में मिट्टी की जांच कराना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. किसान अगर मिट्टी की जांच करते हुए फसल की बुवाई करते हैं, तो कम लागत में बेहतर फसल उगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में इसके लिए शासन के दिशा निर्देश अनुसार लैब बनाई गई है. जहां आसानी से मिट्टी की जांच हो जाती है. वहीं मेरठ की अगर बात करें तो यहां मडलीय लैब है. जिसमें हर तरह की जांच बेहद कम समय में हो जाती है. जिसके बाद किसान बुवाई कर सकते हैं.
जांच के बाद मिल जाती है हर तरह की जानकारी
जिला कृषि अधिकारी राजीव कहते हैं कि जमीन की उर्वरक क्षमता से लेकर जमीन में पाए जाने वाले विभिन्न पोटेशियम की अगर बात की जाए, तो उसमें हर चीज निर्धारित मात्रा में डालने से ही अच्छी उपज होती है. लेकिन जब हमें सटीक जानकारी नहीं होती, तो उसे कई बार हम लोग यूरिया सहित विभिन्न प्रकार के खाद अधिक मात्रा में डाल देते हैं. जिससे हमें नुकसान होता है. ऐसे में मिट्टी की जांच कर लेते हैं. तो हमें उसकी पूरी जानकारी होती है. कितनी मात्रा में खाद एवं पानी, बीज का उपयोग करना चाहिए. जिससे फसल काफी बेहतर होती है.
7 दिन के अंदर मिल जाती है रिपोर्ट
जिला कृषि अधिकारी राजीव के अनुसार जो भी किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच करना चाहते हैं. वह सभी सरकारी योजनाओं या स्वयं भी जाकर मिट्टी की जांच कर सकते हैं. सरकारी योजनाओं के तहत जहां निशुल्क माध्यम से उनकी मिट्टी की जांच कराई जाती है. वहीं खुद से इसकी जांच कराते हैं, तो न्यूनतम 29 रुपए से लेकर 139 रुपए तक जांच में करा सकते हैं. बताते चलें कि अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित लैंब पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:34 IST
किसान फसल की बुवाई से पहले कर लें ये काम, कम लागत में होगी बंपर पैदावार