Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:36 IST
Chitrakoot News: यूपी में चित्रकूट के एक डाक्टर की इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. वह गीता क्लीनिक के फेमस डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल हैं. डॉक्टर महाकुंभ आने जाने वाले बीमार श्रद्धालुओं का फ्री में इलाज कर र...और पढ़ें
फोटो
हाइलाइट्स
- डॉ. प्रमोद अग्रवाल चित्रकूट में नि:शुल्क इलाज कर रहे हैं.
- महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त दवाइयां भी मिलती हैं.
- डॉ. अग्रवाल की सेवा 26 फरवरी तक जारी रहेगी.
चित्रकूट: कहते हैं कि डॉक्टर धरती पर भगवान के रूप होते हैं. ऐसे में इस कहावत को चित्रकूट के गीता क्लीनिक के डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल चरितार्थ कर रहे हैं. डॉक्टर ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा का बीड़ा उठाया है. वह न केवल परामर्श बल्कि अपने खर्चे पर दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. डॉक्टर लोगों के लिए सच्ची सेवा भावना का परिचय दे रहे हैं.
जानें चित्रकूट में कहां है क्लिनिक
बता दें कि झांसी-प्रयागराज मार्ग पर होने के कारण प्रतिदिन कई मरीजों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है. हालांकि उन्होंने अपनी क्लीनिक के बाहर निःशुल्क इलाज का कोई बोर्ड नहीं लगाया है, लेकिन उनके नेक कार्यों की चर्चा इतनी है कि लोग खुद ही वहां पहुंच जाते हैं. साथ ही अपना नि:शुल्क में इलाज करवा रहे है.
जानें डॉक्टर ने क्यों उठाया यह कदम
डॉ. प्रमोद अग्रवाल ने लोकल 18 से बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा करने के कई तरीके हैं. कई लोग भोजन और पानी की सेवा कर रहे थे,जिनमें वह भी शामिल थे. वहीं, उन्होंने सोचा कि वह अपने पेशे के माध्यम से इस पुण्य कार्य में योगदान दें. इसलिए वह निःशुल्क इलाज और दवा देने का फैसला किए. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर की डिग्री मिलती है, तब यही सिखाया जाता है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. 14 जनवरी से शुरू की गई यह मुहिम 26 फरवरी तक जारी रहेगी. अब तक उनके यहां 250 से 300 मरीज निःशुल्क इलाज करवा चुके हैं.
हर अमावस्या पर जारी रहेगा यह सेवा कार्य
डॉ. अग्रवाल ने आगे बताया कि महाकुंभ के अलावा चित्रकूट में अमावस्या के दौरान लगने वाले मेलों में भी वे अपनी यह सेवा जारी रखते हैं. दूर-दराज से आने वाले गरीब श्रद्धालु जब बीमार पड़ते हैं, तो वे महंगे इलाज के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. ऐसे में उनकी सेवा करना ही उनका संकल्प है.
बीमार श्रद्धालुओं का होता है फ्री में इलाज
वहीं, मध्य प्रदेश के खजुराहो जिले के एक छोटे से गांव से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु विनोद पाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. यात्रा के दौरान उचित चिकित्सा न मिलने के कारण उनकी हालत खराब हो गई. इस बीच उन्हें किसी ने गीता क्लीनिक जाने की सलाह दी. विनोद पाल ने डॉक्टर अग्रवाल की निःस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा दुनिया में आज भी ऐसे लोग हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के सेवा में लगे हुए हैं. डॉक्टर साहब ने सिर्फ इलाज नहीं किया, बल्कि दवाइयां भी मुफ्त में दीं.
Location :
Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:36 IST
यूपी के डॉक्टर की अनोखी पहल, महाकुंभ के श्रद्धालुओं का कर रहे फ्री में इलाज