Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 13:36 IST
Jaipur Jalmahal Bird Fair: जयपुर का जलमहल पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां सालोभर पर्यटक आते रहते हैं. फिलहाल यहां वर्ड फेयर चल रहा है. पर्यटक विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं....और पढ़ें
जलमहल पर हर साल बसंत के आसपास मंगोलिया, चीन, साइबेरिया से पक्षी आते हैं.
हाइलाइट्स
- जयपुर जलमहल पर 135 प्रजाति के पक्षी देख सकते हैं.
- जलमहल पर 28वां बर्ड फेयर आयोजित हो रहा है.
- बर्ड फेयर में विदेशी पक्षियों को देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं.
जयपुर. बसंत उत्सव का सीजन चल रहा है और बसंत के समय हर साल जयपुर में विदेशी मेहमान के रूप में पक्षी जयपुर आते हैं. इसके लिए हर साल जयपुर जलमहल पर बर्ड फेयर का आयोजन किया जाता है. अभी जलमहल के पाल पर बर्ड फेयर चल रहा है, जहां विदेशी पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहें हैं. जलमहल पर अभी 135 प्रजाति के पक्षी यहां पहुंचे हैं, जिनमें साइबेरियन पेलिकन जैसे पक्षी शामिल हैं. इस साल जलमहल पर 28वें बर्ड फेयर का आयोजन किया जा रहा है.
इस आयोजन के लिए विशेष रूप से केवलादेव नेशनल पार्क से आए बर्ड एक्सपर्ट विजिटर्स को उपकरणों की मदद से बर्ड वॉचिंग करवा रहे हैं. आपको बता दें कि जलमहल पर शाम के समय लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा उमड़ती है और अभी बर्ड फेयर के चलते भारी संख्या में यहां लोग पहुंच रहें हैं. जलमहल पर हर साल बसंत के आस-पास मंगोलिया, चीन, साइबेरिया, यूरोप जैसे स्थानों से पक्षी आते हैं, इसलिए जलमहल को बर्ड टूरिज्म स्पोट के तौर पर विकसित की भी तैयारी चल रही हैं.
जलमहल पर देख सकते हैं इन प्रजातियों के पक्षी
जलमहल पर चल रहे बर्ड फेयर में सैकड़ों की संख्या में पक्षी मानसागर झील के आस-पास विचरण कर रहे हैं और जलमहल के अंदर बनी छतरियों पर बैठते हैं, जिन्हें पर्यटक बिल्कुल पास से देख सकते हैं, आपको बता दें कि जलमहल पर अभी विदेशों से पहुंचे पक्षियों में लिटिल और ग्रेट कोरमोनेंट, लिटिल इग्रेट, गूज, कारमोरेंट, कूट, कॉम्बडक, मार्श हेरियर, इंडियन पोंड हेरोन, ईस्टर्न कैटल इग्रेट, रोजी स्टार्लिंग, व्हाइट थ्रोटेड किंगफिशर जैसे बर्ड शामिल हैं. पक्षियों के साथ जलमहल पर अभी जलीय मछलियां भी लोगों को आकर्षित कर रही है, इसलिए जलमहल पर लोग मछलियों को दान डालने दूर-दूर से यहां लोग आते हैं. आपको बता दें कि हर साल जयपुर जू, डब्ल्यूडब्ल्यूपी और टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बर्ड फेयर का आयोजन होता है, जिसमें जलमहल पर सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं.
जलमहल पर उमड़ती है पर्यटकों की भीड़
आपको बता दें कि जयपुर में घूमने आने वाले पर्यटक एक बार जलमहल का जरूर दीदार जरूर करते हैं. जलमहल सालोभर पर्यटकों से गुलजार रहता है. हाल ही में इंडियन एयरफोर्स के द्वारा आयोजित एयर शो के बाद से जलमहल पर पर्यटकों की संख्या और बढ़ी है. विदेशी पर्यटकों के अलावा जयपुर के स्थानीय लोग भी जलमहल पर सबसे ज्यादा पहुंचते हैं. जलमहल पर किसी प्रकार का कोई टिकट नहीं लगता और लगातार टूरिस्ट विभाग की और से जलमहल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है, इसलिए लोग अन्य किलों-महलों के बजाय जलमहल पर सबसे ज्यादा पहुंचते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 13:36 IST