Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:38 IST
Kangra Nagar Nigam News: धर्मशाला में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नगर निगम ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. अब पशु मालिकों पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा. नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि शहर की छवि ...और पढ़ें
आवारा पशु
हाइलाइट्स
- धर्मशाला में आवारा पशु छोड़ने वालों पर ₹5000 जुर्माना लगेगा.
- नगर निगम ने पशु मालिकों की लिस्ट तैयार की.
- आवारा पशुओं से धर्मशाला की छवि धूमिल हो रही है.
धर्मशाला. धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, लेकिन आए दिन सड़कों पर घूमते आवारा पशु इस बात की गवाही देते हैं कि स्मार्ट सिटी बनने की प्रक्रिया में अब भी बहुत सुधार की आवश्यकता है. बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए यह दृश्य खासा निराशाजनक हो सकता है, जिससे शहर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए धर्मशाला नगर निगम ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है.
नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि नगर निगम ने कई बार पशु मालिकों को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद एक लिस्ट तैयार कर ली गई है और अब ऐसे पशु मालिकों पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम पहले ही कह चुके थे कि आवारा पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा, इसलिए हमें ₹5000 का जुर्माना लगाना पड़ रहा है.”
शहर के छवि की है बात
जफर इकबाल ने आगे कहा कि धर्मशाला एक प्राचीन और ऐतिहासिक नगरी है, और जब पर्यटक यहां आते हैं, तो उनका पहला प्रभाव बहुत मायने रखता है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि धर्मशाला का एक सकारात्मक और अच्छा इमेज बाहर जाए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पर्यटन कारोबार को बड़ा नुकसान हो सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग पशुओं से फायदा उठाते हैं तो उनकी देखभाल करना भी उनकी जिम्मेदारी बनती है. “कई लोग पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं, जो कि बेहद दुखद घटना है. नगर निगम अब ऐसे लोगों को बिल्कुल नहीं बख्शेगा,” जफर इकबाल ने कहा.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:38 IST