Last Updated:February 12, 2025, 10:24 IST
महाकुंभ में आपको सिर्फ आस्था ही नहीं और भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक ऐसा बिजनेस आइडिया लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिससे शख्स घंटेभर में 1000 रुपये कमा रहा है.
![महाकुंभ में भिड़ाया ऐसा जुगाड़, घंटेभर में लड़का कमा रहा है 1000 रुपये! महाकुंभ में भिड़ाया ऐसा जुगाड़, घंटेभर में लड़का कमा रहा है 1000 रुपये!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/kumbh-business-2025-02-d0864045a4dbd498607bce071d1777f0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाकुंभ में ढूंढ लिया गजब धंधा.
सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार कुछ ऐसा दिख जाता है कि हम अपनी आखों पर यकीन ही नहीं कर पाते. इस बार का महाकुंभ भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहां संतों और बाबा लोगों के वीडियो के अलावा कुछ ऐसे यूनिक आइडिया भी आ रहे हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महाकुंभ में आपको सिर्फ आस्था ही नहीं और भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक ऐसा बिजनेस आइडिया लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिससे शख्स घंटेभर में 1000 रुपये कमा रहा है. आप इसके बारे में जानेंगे तो मुंह से एक ही बात निकलेगी – लड़के ने आपदा में सही अवसर निकाल लिया है.
घंटे भर में कमाता है 1000 रुपये
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का महाकुंभ क्षेत्र में खंभे के पास ही एक्सटेंशन बोर्ड लगाकर बैठा हुआ है. उसने इन बोर्ड्स में लोगों के बहुत से फोन चार्जिंग पर लगाए हुए हैं. इन लोगों से वो एक घंटे का 50 रुपये ले रहा है और वो एक साथ 20-25 फोन चार्ज कर लेता है. इस हिसाब से लड़का घंटे भर में आराम से 1000 रुपये आराम से कमा लेता है. 5 घंटे भी ये काम करके वो आराम से 5000 ही कमाई दिन में कर रहा है. कम से कम महाकुंभ तक वो ठीक-ठाक पैसे कमा लेगा.
वायरल हो गया आइडिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Shubham Singh नाम के यूज़र ने ये वीडियो शेयर किया है. वैसे ये पहला बिजनेस आइडिया नहीं है, जो महाकुंभ से वायरल हुआ है. इससे पहले दातुन बेचकर एक शख्स के अच्छा-खासा कमाने का वीडियो भी वायरल हो चुका है, वहीं कुछ लोग संगम में मैग्नेट डालकर सिक्के भी इकट्ठा कर रहे हैं.
First Published :
February 12, 2025, 10:24 IST
महाकुंभ में भिड़ाया ऐसा जुगाड़, घंटेभर में लड़का कमा रहा है 1000 रुपये!