Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 13:33 IST
बिहार बोर्ड 10वीं की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें भूगोल शास्त्र, इतिहास शास्त्र, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र शामिल है. आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से टॉपिक मह...और पढ़ें
मैट्रिक परीक्षा में इन प्रश्नों की करें तैयारी
हाइलाइट्स
- मैट्रिक परीक्षा में समाजशास्त्र के चार विषय शामिल हैं.
- इतिहास में रूसी क्रांति और भारत में राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण हैं.
- अर्थशास्त्र में बैंकिंग और राजनीति शास्त्र में पंचायत से प्रश्न पूछे जाते हैं.
जमुई:- 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू होनी है. मैट्रिक की परीक्षा में तैयारी करने में बच्चों को यह समझ में नहीं आता कि कौन से चैप्टर की तैयारी करनी है. अगर आप भी मैट्रिक की परीक्षा देने वाले हैं और समाजशास्त्र विषय की तैयारी कर रहे हैं, तो आप यह जान लें कि आपको कौन से चैप्टर की तैयारी करनी चाहिए. पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षक गौतम कुमार लोकल 18 को बताते हैं कि समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें भूगोल शास्त्र, इतिहास शास्त्र, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र शामिल है.
उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा का उत्तर लिखने के समय भाषा और शब्दों पर काफी ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि अगर आप दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं, तो वह कम से कम एक पेज का होना चाहिए. अगर आप लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि उसका भी उत्तर काफी सटीक होना चाहिए.
इतिहास में इन विषयों पर पूछे जाते हैं प्रश्न
गौतम कुमार ने लोकल 18 को बताया कि इतिहास में कुल आठ अध्याय हैं, जिसका रूसी क्रांति का अध्याय काफी महत्वपूर्ण है. इसे अक्टूबर क्रांति भी कहा जाता है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जो पिछले कई वर्षों की परीक्षा में लगातार पूछे गए हैं. अगर आप इतिहास विषय की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इस अध्याय की तैयारी जरूर करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रवाद अध्याय भी काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें महात्मा गांधी से जुड़े आंदोलन और अन्य अलग-अलग आंदोलन के बारे में लगातार प्रश्न पूछे जाते हैं. दांडी यात्रा, सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन इत्यादि से प्रश्न लगातार पूछे जाते हैं. आपको इन सभी चीजों की तैयारी करनी चाहिए.
अर्थशास्त्र में इन चीजों की करें तैयारी
उन्होंने कहा कि अगर आप अर्थशास्त्र की तैयारी कर रहे हैं, तो छात्रों को चाहिए कि बैंक से जुड़े अध्याय व्यवसायिक बैंक से जुड़े कार्य में एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से जुड़े प्रश्नों की तैयारी करें. इसमें लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप राजनीति शास्त्र की बात करें, तो ग्राम पंचायत की त्रिस्तरीय ढांचा, नगर पंचायत का त्रिस्तरीय ढांचा, मुखिया से जुड़े हुए प्रश्नों की तैयारी करें. अक्सर परीक्षा में इन सब चीजों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि इसमें केवल किताबी उत्तर ही दें. आप अगर इसकी पूरी व्यवस्था को जानते हैं, तब आप खुद से भी इसका उत्तर दे सकते हैं. लेकिन ध्यान यह रखना होगा कि प्रश्नों का उत्तर सही और सटीक हो.
ये भी पढ़ें:- बाप रे बाप! इस किसान ने तो उगा दी 6 किलो की मूली, देखने वाले बोले– ‘ये तो हनुमान जी की गदा है..’
भूगोल में पूछे जाते हैं यह प्रश्न
शिक्षक गौतम कुमार ने Local 18 को बताया कि भूगोल शास्त्र की परीक्षा में अगर तैयारी कर रहे हैं, तो शुष्क कृषि मैदानी भाग इत्यादि से जुड़े हुए प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप आपदा प्रबंधन के बारे में भी तैयारी कर लें. आपदा प्रबंधन में बाढ़, सुखाड़ और भूकंप इत्यादि से जुड़े प्रश्नों की तैयार कर लें. जैसे आपदा आने के बाद आकस्मिक प्रबंधन किस तरीके से होना चाहिए, बाढ़ की स्थिति में कैसे बचाव करना चाहिए. इन सब प्रश्नों की तैयारी करने से भी आप परीक्षा में अच्छा कर सकते हैं.
First Published :
February 12, 2025, 13:33 IST