Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 10:19 IST
Valentine Day Astro Tips: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल बनाने के लिए सही रंग के कपड़े पहनना भी जरूरी होता है। देवघर के ज्योतिषाचार्य ने विभिन्न राशियों के लिए खास रंगों के कपड़े पहने की सलाह दी है.
वैलेंटाइन डे के दिन राशि के अनुसार पहने कपड़े
हाइलाइट्स
- वैलेंटाइन डे पर राशि अनुसार रंग पहनें।
- सही रंग पहनने से रिश्तों में मिठास आएगी।
- ज्योतिषाचार्य ने हर राशि के लिए रंग बताए।
देवघर. जो प्रेम संबंध में रहते हैं उनके लिए वैलेंटाइन डे का दिन एक पर्व त्यौहार की तरह रहता है. वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर एक दूसरे को प्रपोज करते हैं. अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराता हैं. वैलेंटाइन डे दिन एक पर्व त्यौहार के रूप मे भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मनाई जाती है. वहीं साल 2025 के वैलेंटाइन डे के दिन सभी लोगों के लिए, शुभ रहे इसके लिए कौन से रंग के कपड़े पहन कर अपने पार्टनर को प्रपोज़ करें, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इस दिन जातक अपनी अपनी भावनाओ को अलग-अलग तरिके से एक्सप्रेस करेंगे. वहीं वैलेंटाइन डे के दिन किसी खास रंग के कपड़े पहनने से आपके रिश्तों में मिठास और मधुरता जरूर आएगी. साथ ही प्रेम संबंध मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है.
वैलेंटाइन डे के दिन राशि के अनुसार पहने कपड़े :-
मेष राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन केसरिया रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
वृषभ राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
मिथुन राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन पीला रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
कर्क राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
सिंह राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन पिले रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
कन्या राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन ब्लू रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
तुला राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
वृश्चिक राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन केसरिया रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
धनु राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
मकर राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन क्रीम कलर के कपड़े पहनना चाहिए.
कुंभ राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन ग्रीन रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
मीन राशि वाले को वैलेंटाइन डे के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 10:19 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.