Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 10:19 IST
Faridabad Police: फरीदाबाद के थाना छायसा के एएसएचओ सुरेश चंद और पुलिसकर्मियों पर रामबाबू और उनके बेटों को थाने में बंधक बनाकर पीटने के आरोप लगे हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने आरोपों को निराधार बताया.
![पिता और दो बेटों पर टूटा पूरे थाने का कहर, SHO तो ज्यादा बेरहम निकला पिता और दो बेटों पर टूटा पूरे थाने का कहर, SHO तो ज्यादा बेरहम निकला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Faridabad-Crime-2025-02-154f25f93047e9dab0ec9fd2fa3637f6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
घायल व्यक्ति रामबाबू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद में पुलिस पर पिता और बेटों को पीटने का आरोप.
- SHO सुरेश चंद पर हाथ-पांव तोड़ने का आरोप.
- पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया.
फरीदाबाद. हरियाण के फरीदाबाद के थाना छायसा के एएसएचओ और लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर एक बाप और उसके दो बेटों को थाने में 7 घंटे तक बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटने और बेटों के सामने पिता के हाथ-पांव तोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं. घायल व्यक्ति रामबाबू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
पीड़ित रामबाबू ने अस्पताल के बादशाह खान सिविल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे बताया कि वह गांव जवा के रहने वाले हैं. उनके पंचायती जमीन पर बने मकान को लेकर उनके भाई शारदानंद और राजीव से झगड़ा चल रहा है. 29 जनवरी को भी उनके भाइयों ने उन पर और उनके बेटों पर हमला किया था, जिसमें उन्हें चोटें आई थीं. उन्होंने इसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट भी बनवाई थी और शिकायत SHO सुरेश चंद को दी थी, लेकिन सुरेश चंद ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टा, उन्होंने भाइयों के साथ मिलकर उनके मकान पर कब्जा दिलाने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें जमकर पीटा और गांव से घसीटते हुए थाने ले आए.
वहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंधक बनाकर रखा. SHO सुरेश चंद और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और गालियां दीं. SHO सुरेश चंद ने उनके बेटों के सामने ही लाठी से मारकर उनका पांव और हाथ तोड़ दिया. रामबाबू ने बताया कि थाने में बेरहमी से पीटने के बाद उन्होंने चोरी-छिपे अपने मोबाइल से वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया. उन्हें डर है कि पुलिस अब उनका मोबाइल फोन छीन लेगी और उन्हें और उनके बेटों को और टॉर्चर करेगी.
बादशाह खान सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के डॉक्टर मनीष दयाल ने बताया कि घायल के सिर में चोट है, पांव में फ्रैक्चर है और हाथ में भी फ्रैक्चर हो सकता है. उसे इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.
उधर, पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि जवा गांव में 10 तारीख को दो भाइयों के मकान पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो रहा था. सूचना मिलने पर थाना छायसा SHO और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद रामबाबू और उसके बेटों ने न केवल अपने भाइयों से मारपीट की, बल्कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इसके चलते पांच पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक को गंभीर चोटें हैं. इसके चलते रामबाबू और उसके बेटों के खिलाफ भाइयों के बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस पर हमला करने के आरोप में भी रामबाबू पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए मारपीट के सभी आरोप निराधार हैं. रामबाबू का पांव गांव में ही पुलिस पर पथराव करते समय लकड़ियों में फंसने के बाद टूटा था. फिलहाल रामबाबू को पुलिस ने ही फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
February 12, 2025, 10:19 IST