Last Updated:February 12, 2025, 10:15 IST
PMCH Cancer Institute: राजधानी पटना के पीएमसीएच में बिहार का सबसे अत्याधुनिक और बड़ा सरकारी कैंसर सेंटर बनेगा. इस अस्पताल में कैंसर मरीजों को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और नई दि...और पढ़ें
पीएमसीएच में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल
हाइलाइट्स
- पटना में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर सेंटर.
- पीएमसीएच में टाटा और एम्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
- 500 बेड और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे उपलब्ध.
पटना. बिहार के कैंसर मरीजों को दिल्ली – मुंबई जैसे बड़े शहरों में इलाज करवाने के लिए जाने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी. अब सबका इलाज बिहार की राजधानी में ही होगा. राजधानी पटना के पीएमसीएच में बिहार का सबसे अत्याधुनिक और बड़ा सरकारी कैंसर सेंटर बनेगा. इस अस्पताल में कैंसर मरीजों को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और नई दिल्ली के एम्स जैसे संस्थानों में उपलब्ध है.
राज्य का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर होगा
पीएमसीएच के कैंसर रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि ब्याहुत के अनुसार यह अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है. इसे 500 बेड तक विस्तारित किया जाएगा. मरीजों के इलाज के साथ कई महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं भी फ्री उपलब्ध होंगी. यहां अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जाएंगे. इसमें चार लिनियर एक्सीलेरेटर, दो ब्रेकीथेरेपी मशीन, दो सिमुलेटर, और न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में दो पेट सिटी स्कैन मशीन शामिल होंगी.
सिमुलेटर की मदद से मरीजों में रेडिएशन की डोज का सही आकलन और शरीर के प्रभावित हिस्से का सटीक जानकारी मिल पाना संभव होगा. इसके साथ ही फ्री पेट सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कई और भी सुविधाएं हैं जिसपर मंथन चल रहा है.
पीएमसीएच निर्माण के दूसरे चरण में होगा निर्माण
डॉ. रवि ब्याहुत की मानें तो पीएमसीएच में कैंसर का निर्माण दूसरे फेज में शुरू होगा. फिलहाल पहले फेज का काम तेजी से चल रहा है. इसके बाद दूसरे फेज कर काम शुरू होगा. आपको बता दें कि अभी तक आईजीआईएमएस में 100 बेड का कैंसर संस्थान है. मरीजों की भारी भीड़ से समय पर इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है. वहां मरीजों को इलाज के लिए शुल्क भी लगता है. पीएमसीएच में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाने के बाद इलाज के कोई शुल्क नहीं देना होगा.
इन विभागों का होगा विस्तार
राज्य के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में अलग अलग कैंसर विभाग होगा. इसमें सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन, गायनी ऑन्कोलॉजी के साथ ही अलग न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग भी होगा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर संस्थान के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 10:15 IST