Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:14 IST
Acharya Satyendra Das Death: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ में निधन हो गया. वे 1993 से रामलला की सेवा में थे. 1992 में नियुक्ति के समय उनका वेतन 100 रुपए था, जो भव्य मंदिर बनने ...और पढ़ें
![रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की कितनी थी सैलरी, कैसे हुई थी नियुक्ति रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की कितनी थी सैलरी, कैसे हुई थी नियुक्ति](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/acharay-stayendra-das-2025-02-aec7a56f3c865e5e4ebaeab83ce0546c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Ramlala Chief Preist Satyendra Das Death: आचार्य सत्येंद्र दास का निधन
हाइलाइट्स
- आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ में निधन हुआ
- 1993 से रामलला की सेवा में थे आचार्य सत्येंद्र दास
- आचार्य सत्येंद्र दास की सैलरी 100 से 38500 रुपए हुई
लखनऊ/अयोध्या. अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में बुधवार सुबह सात बजे निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी विध्वंस से लेकर भव्य राम मंदिर के निर्माण के साक्षी रहे. वे 1993 से रामलला की सेवा में लगे हुए थे. उन्होंने टेंट से लेकर भव्य मंदिर में विराजमान होने तक रामलला की सेवा की. 1992 में जब उन्हें रामलला का पुजारी बनाया गया तो उस वक्त उन्हें 100 रुपए वेतन मिलता था.
87 साल की उम्र में आचार्य सत्येंद्र दास ने अंतिम सांस ली. वे पिछले 34 साल से रामलला की सेवा में लगे रहे थे. आचार्य सत्येंद्र दास ने टीचर की नौकरी छोड़कर पुजारी बने थे. उन्होंने 1975 में संस्कृत में आचार्य की डिग्री ली और फिर अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में सहायक टीचर के तौर पर नौकरी शुरू की. इसके बाद मार्च 1992 में रिसीवर की तरफ से उन्हें पुजारी नियुक्त किया गया.
रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साक्षी बने
आचार्य सत्येंद्र दास ने टेंट से लेकर रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साक्षी बने. हालांकि उन्होंने रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद कार्यमुक्त करने का निवेदन भी किया, लेकिन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से इनकार कर दिया गया और कहा गया कि वे मुख्य पुजारी बने रहेंगे. साथ ही वे जब चाहें मंदिर में रामलला की पूजा कर सकते हैं. उनके लिए कोई शर्त की बाध्य नहीं रहेगी.
100 रुपए वेतन से की थी शुरुआत
आचार्य सत्येंद्र दास की जब पुजारी पद पर नियुक्ति हुई तो उन्हें 100 रुपए मासिक वेतन मिलता था. भव्य राम मंदिर बनने के बाद उनका वेतन 38500 रुपए हो गया था. आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद अयोध्या में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:14 IST
रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की कितनी थी सैलरी, कैसे हुई थी नियुक्ति