Last Updated:February 12, 2025, 10:26 IST
Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य देव आज 12 फरवरी दिन बुधवार को रात 10 बजकर 03 मिनट पर अपने पुत्र शनि देव के घर कुंभ में प्रवेश करेंगे. कुंभ में सूर्य के आने से सूर्य और बुध की युति बनेगी, जिससे बुधादित्य...और पढ़ें
![आज रात शनि के घर जाएंगे सूर्य, बुध संग होगी युति, 4 राशिवालों की लगेगी लॉटरी! आज रात शनि के घर जाएंगे सूर्य, बुध संग होगी युति, 4 राशिवालों की लगेगी लॉटरी!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Surya-Gochar-Kumbh-Rashi-2025-2025-02-b47a112bda07536be8da9dab75572ed7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कुंभ में सूर्य-बुध युति का राशियों पर शुभ प्रभाव.
हाइलाइट्स
- सूर्य देव आज रात कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
- सूर्य-बुध युति से 4 राशियों को लाभ होगा.
- वृषभ, कन्या, तुला, मीन राशियों के लिए शुभ समय.
ग्रहों के राजा सूर्य देव आज 12 फरवरी दिन बुधवार को रात 10 बजकर 03 मिनट पर अपने पुत्र शनि देव के घर कुंभ में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव कुंभ राशि में 12 फरवरी से 14 मार्च तक रहेंगे. वहीं बुध ग्रह पहले से ही कुंभ राशि में है, जो 11 फरवरी को इस राशि में आया था. कुंभ में सूर्य के आने से सूर्य और बुध की युति बनेगी, जिससे बुधादित्य राजयोग बनेगा. बुधादित्य राजयोग 12 फरवरी से 27 फरवरी तक बना रहेगा. इससे 4 राशि के लोगों की लॉटरी लग सकती है. उनके लिए धन लाभ, नई जॉब, यश और कीर्ति प्राप्ति का योग बनेगा. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि कुंभ में सूर्य और बुध की युति से किन राशियों को लाभ होगा?
सूर्य-बुध युति से इन 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!
वृषभ: कुंभ में सूर्य और बुध की युति वृषभ राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होगा. आज से 27 फरवरी तक आपको धन लाभ होगा. बिजनेस और नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ समय आ रहा है. आपको तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. मौके का लाभ उठाने से आपकी उन्नति हो सकती है.
कन्या: सूर्य और बुध की युति का शुभ प्रभाव कन्या राशि वालों के जीवन में होगा. जो लोग नई नौकरी पाना चाहते हैं या बेरोजगार, जो रोजगार की तलाश में हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती हैं. आज से 27 फरवरी के बीच आपको कोई नई जॉब या रोजगार का प्रस्ताव मिल सकता है. इस समय में अचानक धन लाभ का योग बना हुआ है. इससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी. व्यापार की दृष्टि से यह समय अच्छा रहेगा.
तुला: सूर्य और बुध की युति तुला राशि के लोगों के लिए शुभकारी होगी. इस समय में आपके अटके काम पूरे होंगे और उसमें आपको सफलता मिलने की अधिक संभावना होगी. किसी को उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है, इससे मन प्रसन्न होगा और आपकी माली हालत भी अच्छी होगी. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन की कमी दूर होगी. आपके यश और प्रभाव में बढ़ोत्तरी होगी. आपका सोशल नेटवर्क मजबूत होगा.
मीन: सूर्य और बुध का शुभ प्रभाव मीन राशि के लोगों पर होगा. आपकी किस्मत के सितारे बुलंद होंगे. यह समय आपके लिए गोल्डन टाइम साबित हो सकता है. इस समय में आए मौकों को हाथ से न जाने दें, आपको तरक्की की राह मिल सकती है. आप जो भी काम करेंगे, उसका फल प्राप्त होगा. यह समय आपके धन में वृद्धि, सुख, समृद्धि के अनुकूल है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. परिवार के सदस्यों को पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
First Published :
February 12, 2025, 10:26 IST