Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:22 IST
Valentines Day Special: डॉ. प्रवीण कुमार इंगले ने अपनी पत्नी सोनाली को वैलेंटाइन डे पर थर्माकोल से बना 4 बीएचके मकान गिफ्ट किया, जिसकी लागत 60 लाख रुपए है. यह मकान मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अपनी पत्नी के साथ डॉ. प्रवीण कुमार इंगले.
हाइलाइट्स
- डॉक्टर ने पत्नी को थर्माकोल का 4 बीएचके मकान गिफ्ट किया.
- मकान की लागत 60 लाख रुपए है और 2400 स्क्वायर फीट में बना है.
- मकान गर्मी में ठंडा और ठंडी में नार्मल टेंपरेचर रहता है.
बुरहानपुर. वैलेंटाइन डे मतलब प्यार करने वालों का दिन. इस दिन पति-पत्नी से लेकर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड तक एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. कई लोग तो जन्म भर साथ रहने का वादा भी करते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट दिया कि जिसकी पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा हो रही है. बुरहानपुर के बहादरपुर मार्ग स्थित ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर प्रवीण कुमार इंगले ने अपनी पत्नी सोनाली इंगले को वैलेंटाइन डे पर थर्माकोल से बना हुआ 4 बीएचके का मकान गिफ्ट किया है.
डॉक्टर प्रवीण कुमार का कहना है, ‘मैं सोचता था कि अपनी पत्नी को कुछ ऐसा गिफ्ट दूं कि जो एक यादगार बन जाए, इसलिए मैंने जापान की टेक्नोलॉजी के बारे में सुना उन इंजीनियरों से चर्चा की और 60 लाख रुपए की लागत से 4 बीएचके का मकान बना दिया है. 2400 स्क्वायर फीट में यह मकान है, जो 2017 में बनाया था .मेरी शादी 6 में 2010 को हुई थी.
डॉक्टर ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार इंगले से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा विवाह 6 मई 2010 को सोनाली इंगले से हुआ. मैं तब छोटे से घर में रहता था, लेकिन मैंने मेरी पत्नी से वादा किया था वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसा गिफ्ट दूंगा कि आप भी जिंदगी भर याद रखेंगी. फिर मैंने जापानी तकनीकी से मकान बनने के बारे में जाना. इंजीनियरों से बात की. मेरी पत्नी के लिए 2400 स्क्वायर फीट में थर्माकोल से 4 बीएचके का मकान बना दिया. यह मकान देखने के लिए अब मध्य प्रदेश के साथ महाराष्ट्र के लोग भी आते हैं. इस मकान की खासियत है कि गर्मी के दिनों में ठंडा रहता है और ठंडी के दिनों में इसका नार्मल टेंपरेचर रहता है. इस मकान को बनाने के लिए 60 लाख रुपए लगे हैं और 3 महीने में यह मकान बनाकर तैयार हुआ है.
थर्माकोल मकान वाले पति-पत्नी
लोग इन पति पत्नी को थर्माकोल मकान वाले पत्नी पत्नी के नाम से भी जानते हैं. उनकी एक पहचान बन गई है. अन्य राज्यों से भी लोग इनके मकान देखने के लिए आते हैं. यह मध्य प्रदेश का अपने आप में पहल मकान है जो इस तकनीक से बनाया गया है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:22 IST
वैलेंटाइन गिफ्ट हो तो ऐसा! पति ने सालों पहले दिया..पर आज भी मचा रखा है धमाल