Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 06:55 IST
Prayagraj Mahakumbh Maghi Purnima Traffic Update: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्लान लागू किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाल रह...और पढ़ें
![महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का खास प्लान, नहीं होगी दिक्कत महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का खास प्लान, नहीं होगी दिक्कत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/mahakumbh-railway-2025-02-b0d53437ca2b0d6ce98238e8068bfae3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Mahakumbh Mela: माघी पूर्णिमा पर रेलवे का खास प्लान
हाइलाइट्स
- प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्लान लागू किया गया
- प्रवेश सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर 1 से हो रहा है
- निकास सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नंबर 6 और 10 से हो रहा है
प्रयागराज। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान के लिए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्लान लागू किया है. सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए रेलवे ने तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए हैं. प्रयागराज जंक्शन में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर 1 से ही हो रहा है, जबकि निकास सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नंबर 6 और 10 से किया जा रहा है.
अनुमान है कि हर घंटे दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन पहुंच रहे हैं. तीर्थयात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्थलों का उपयोग किया जा रहा है. ये कलर कोडेड आश्रय स्थल दिशावार तीर्थयात्रियों के गंतव्य के अनुसार बनाए गए हैं, जिनमें अस्थाई टिकट घर, शौचालय और ठहरने की व्यवस्था भी है. आरक्षित तीर्थयात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट नंबर 5 से दिया जा रहा है.
300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई
रेलवे ने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आएं. इसके अलावा, रेलवे ने 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आज पांचवें स्नान पर्व को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभाले हुए हैं. कण्ट्रोल रूम से मुख्यमंत्री सुबह चार बजे से ही महाकुंभ मेले का पल-पल का अपडेट ले रहे हैं.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 06:55 IST
महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का खास प्लान, नहीं होगी दिक्कत