Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:30 IST
Clothes Storing Tips: जब सर्दियों का मौसम आता है, तो हमें अपने गर्म ऊनी कपड़े निकालने पड़ते हैं. लेकिन कभी-कभी ये कपड़े बदबू करने लगते हैं या फिर इन कपड़ों की चमक खत्म हो जाती है. इसका मुख्य कारण होता है उनका ...और पढ़ें
![सर्दियों के कपड़े इस तरीके से करें पैक, नहीं आएगी बदबू, हमेशा रहेंगे एकदम नए सर्दियों के कपड़े इस तरीके से करें पैक, नहीं आएगी बदबू, हमेशा रहेंगे एकदम नए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971903_cropped_12022025_093934_images_20250212t093859368__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
News 18
हाइलाइट्स
- ऊनी कपड़े धोकर धूप में सुखाएं.
- फोल्ड करके रखें, लटकाएं नहीं.
- नीम और लैवेंडर का उपयोग करें.
बस्ती: सर्दियां जा रही हैं और धीरे-धीरे गर्मियां आ रही हैं. इस वर्ष जनवरी माह की शुरुआत से ही धूप तेजी से निकलने लगी है. जिससे सर्दियों का अहसास अब नहीं हो रहा है. इस समय सर्दियों के कपड़ों को सुरक्षित रखना चुनौती बन जाता है. सर्दियों में ऊनी कपड़े स्टोर करते वक्त कुछ खास टिप्स को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, ताकि वे अगले सीजन में अच्छे और फ्रेश रहें.
ऊनी कपड़ों को स्टोर करने के सही तरीके
जब सर्दियों का मौसम आता है, तो हमें अपने गर्म ऊनी कपड़े निकालने पड़ते हैं. लेकिन कभी-कभी ये कपड़े बदबू करने लगते हैं या फिर इन कपड़ों की चमक खत्म हो जाती है. इसका मुख्य कारण होता है उनका गलत तरीके से स्टोर करना. यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आगे इस लेख में हम आपको बताएंगे ऊनी कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करने के कुछ सरल और प्रभावी तरीके.
1. कपड़े धोकर धूप में सुखाएं
ऊनी कपड़ों को पैक करने से पहले उन्हें अच्छे से धोकर धूप में सुखाना बहुत जरूरी है. इससे कपड़ों की गंदगी खत्म हो जाती है. कपड़े धोकर धूप में सुखाने से कपड़े से न केवल गंदगी दूर होती है बल्कि उनमें से बदबू भी दूर हो जाती है. कपड़े चमकदार दिखने लगते है.
2. कपड़ों को फोल्ड करें, लटकाएं नहीं
आमतौर पर हम ऊनी कपड़ों को अलमारी में लटकाकर रखते हैं, लेकिन यह तरीका सही तरीका नहीं है. ऊनी कपड़ों को बक्से में फोल्ड करके रखना सबसे अच्छा तरीका होता है. फोल्ड करने से कपड़े अधिक सुरक्षित रहते हैं और धूल-धक्कड़ भी उनके अंदर नहीं जाती. इस तरह कपड़े लंबे समय तक अच्छे बने रहते हैं.
3. नीम और लैवेंडर का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़ों को पैक करते वक्त हम अक्सर नैपोथलीन बॉल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन समय के साथ इन बॉल्स की बदबू भी कपड़ों में आ सकती है. इसके बजाय आप नीम के पत्ते या सूखा हुआ लैवेंडर रख सकते हैं. यह न केवल कपड़ों से बदबू को दूर रखते हैं, बल्कि कीड़ों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं.
4. न करें प्रेस
आमतौर पर जब हम सब कपड़े स्टोर करते है तो उसे प्रेस जरूर करते है लेकिन ऊनी कपड़ों को स्टोर करने से पहले उन्हें प्रेस करना सही नहीं है. ऊनी कपड़ों को अच्छे से सुखाकर बिना प्रेस किए फोल्ड करके रखना चाहिए. अगर ऊनी कपड़ों को प्रेस करके रखा जाए तो उनमें रोएं पड़ सकते हैं.
5. प्लास्टिक बैग्स का उपयोग करें
ऊनी कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए आप प्लास्टिक बैग्स का उपयोग कर सकते हैं. यह कपड़ों को नमी और धूल से बचाता है. यह जरूरी है कि बैग्स को किसी सूखे और हवादार जगह पर रखा जाए, ताकि कपड़े बिना किसी समस्या के सुरक्षित रहें. आप इन्हें लकड़ी की अलमारी या पलंग के नीचे रख सकते हैं.
अगर आप इन सरल टिप्स को अपनाते हैं, तो अगली सर्दी में आपके ऊनी कपड़े ना केवल अच्छे रहेंगे बल्कि इनमें से कोई बदबू भी नहीं आएगी. सही तरीके से स्टोर किए गए ऊनी कपड़े लंबे समय तक अपने अच्छे आकार में रहते हैं, और जब भी आप उन्हें निकालते हैं, तो वे बिल्कुल नए जैसे दिखते हैं.
Location :
Basti,Basti,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:30 IST