Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:31 IST
कृषि क्षेत्र में भी किसान बेहतर कमाई की तरफ बढ़ सके. इसको लेकर शासन द्वारा किसानों के सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसमें जमीन की जांच से लेकर कई जरूरी टिप्स दिए जाते हैं.
सांकेतिक फ़ोटो
मेरठ: केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसान की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है, जिनका लाभ उठाते हुए किसान बेहतर फसल की तरफ बढ़ सके. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा जारी मुद्रा हेल्थ कार्ड भी किसानों के लिए काफी अच्छी योजना है. इसके माध्यम से वह मिट्टी की उर्वरक क्षमता की सटीक जानकारी के साथ बेहतर कृषि की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार से खास बातचीत की.
हर तरह का विवरण रहता है मौजूद
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को मुद्रा हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है. किसान जिस स्थान पर खेती करता है उस मिट्टी की जांच की जाती है. जिसके बाद हर तरह के पहलू पर जांच करते हुए कार्ड में मिट्टी के अनुसार पूरा विवरण भरा जाता है. इसमें हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, क्लोराइड, लोहा, बोरान, मैंगनीज, जस्ता, तांबा, मोलिब्डेन सभी का विवरण उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद किसान को खाद ,जल, बीज सहित अन्य प्रकार के वस्तुओं की सही मात्रा का पूरा विवरण आपको कार्ड पर मिल जाएगा जिसके माध्यम से खेती करने में आसानी होती है.
फसल क्रम के अनुसार भी होती है जानकारी
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सॉयल हेल्थ कार्ड की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप जिस फसल को भी अपने खेत में बुवाई करना चाहते हैं. उसके अनुसार ही आपको बेहतर जानकारी कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्ड में विभिन्न प्रकार के बिंदु प्रिंटेड किए हुए हैं. जिनमें एक्सपर्ट द्वारा उनके सामने मिट्टी की जांच के उपरांत सटिक जानकारी भरी जाती है. जिसके बाद किसान आसानी से खेती करते हुए आय को दोगुना कर सकते हैं.
तेजी से बदल रहा खेती का ट्रेंड
बताते चलें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात करें तो यहां गन्ना, गेहूं, सरसों, चावल सहित अन्य प्रकार की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है. ऐसे में किसानों द्वारा अन्य प्रकार के ट्रेडिशनल खेती को भी अपनाया जा रहा है. इसमें मशरूम, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी एवं बागवानी के क्षेत्र में नए प्रयोग किए जा रहे हैं. ऐसे में सभी किसान इस हेल्थ कार्ड को बनवाएं तो उन्हें काफी फायदा होगा.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:31 IST
जल्द से जल्द इस कार्ड को बनवाएं किसान, खेती के क्षेत्र में हो जाएंगे मालामाल