Last Updated:February 12, 2025, 10:33 IST
महाकुंभ में स्नान करने आए कई लोगों को नदी के जल में शैंपू-साबुन का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है. कई लोग तो अपने गंदे कपड़े भी गंगा में धोते नजर आ रहे हैं.
![अंकल जी ने लगाई डुबकी, फिर उतार ली काली चड्डी, देखते ही निकली लड़की की चीख अंकल जी ने लगाई डुबकी, फिर उतार ली काली चड्डी, देखते ही निकली लड़की की चीख](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AA-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%82-%E0%A4%A7%E0%A5%8B-%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97-2025-02-510050fce743df605e67c4a9e5151901.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
स्नान के बाद जल को गंदा करने की नहीं छोड़ रहे कोई कसर (इमेज- सोशल मीडिया)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. लोग भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों से आकर अपने पाप संगम के जल में धो रहे हैं. महाकुंभ शुरू होने से पहले ही सरकार ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नियमों की एक लिस्ट जारी कर दी थी. इसमें साफ़ लिखा था कि पानी में साबुन या शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है. लेकिन ये भारत है और यहां के लोग नियमों को कहां मानते हैं?
महाकुंभ में कई लोगों को पानी में खड़े होकर शैंपू-साबुन का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, कई लोग नहाने के बाद अपने गंदे कपड़े भी जल में धोते नजर आ रहे हैं. जहां कई लोग इन सारी एक्टिविटीज को देखकर इग्नोर कर देते हैं, वहीं एक लड़की ने इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया. लड़की ने नदी में कपड़े धो रहे लोगों से लड़ते हुए उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत दी. लड़की के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साड़ी-पेटीकोट धोती दिखी महिलाएं
लड़की महाकुंभ में स्नान करने गई थी. लेकिन उसने वहां ऐसे कई लोगों को देखा जो पानी में अपने कपड़े धो रहे थे. स्नान के बाद महिलाएं अपनी साड़ियां धोती नजर आई तो मर्द अपनी धोती से लेकर अंडरवियर धोते नजर आए. लड़की ने ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध किया. उसने इनका वीडियो भी बनाया और बेहद सख्ती से उन्हें ऐसा ना करने की चेतावनी दी.
लापरवाही से फैला रहे गंदगी
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह स्नान के बाद श्रद्धालु ही वहां गंदगी फैला रहे हैं. कहीं फूल फेंके नजर आए तो कही जूते-चप्पल का ढेर था. इसी पानी में लोग डुबकी लगा रहे हैं. लड़की ने वीडियो में लोगों को समझाया कि इसी पानी से सभी स्नान कर अपने पाप धो रहे हैं और आप उसी पानी को गंदा कर रहे हैं. जहां वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने लड़की की तारीफ की, वहीं कई लोगों का उसका ऐसा चिल्लाना पसंद नहीं आया. कई ने लिखा कि वो अपने से बड़ों से थोड़े अदब से बात कर सकती थी.
First Published :
February 12, 2025, 10:33 IST
अंकल जी ने लगाई डुबकी, फिर उतार ली काली चड्डी, देखते ही निकली लड़की की चीख