Last Updated:February 12, 2025, 07:03 IST
Ind vs Eng 3rd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है. तीसरा मैच अहमदाबाद में है जिसे जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी. रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में...और पढ़ें
![भारत आज इंग्लैंड से खेलेगा आखिरी वनडे, कैसा रहेगा मौसम, जानिए पिच का मिजाज भारत आज इंग्लैंड से खेलेगा आखिरी वनडे, कैसा रहेगा मौसम, जानिए पिच का मिजाज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/india-vs-england-3rd-odi-2025-02-e77338759abd4f729addd6cbf4cbb90a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला
हाइलाइट्स
- भारत के पास वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त.
- अहमदाबाद में तीसरा वनडे खेला जाएगा.
- मौसम साफ, पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार.
नई दिल्ली. भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरेगी. दो लगातार मैज जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने सेंचुरी जमाकर फॉर्म में वापसी कर ली है. अब सबकी नजरें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर लगी है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मुकाबले में उतरने वाले भारतीय धुरंधर लय हासिल करना चाहेंगे. अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच के लिए भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले मैच 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरे मुकाबले में 304 रन के जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई. तीसरे मैच में जीत दर्ज कर भारत अंग्रेजों के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगा.
मौसम का मिजाज
12 फरवरी 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे खेला जाना है. मौसम का पूर्वानुमान है कि मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. दिन में अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक गिर सकता है.
पिच का मिजाज
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को गेंदबाज और बल्लेबाजी दोनों के लिए मददगार माना जाता है. गेंदबाजों को यहां पर पिच से अच्छी उछाल मिलती है. शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे मैच आगे की तरफ बढ़ता है पिच थोड़ी धीमी होती जाती है. फ्लडलाइड में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. यहां पर पहली पारी में 270+ का स्कोर अच्छा माना जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 07:03 IST