Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:02 IST
इस बार परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी.
एडमिट कार्ड
आगरा: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी. इस बार परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं. सरकार की प्राथमिकता भी परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है. इसी दिशा में एडमिट कार्ड में बारकोड लगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे परीक्षार्थी की पूरी जानकारी स्कैन करके तुरंत देखी जा सकेगी.
थ्री लेयर सिक्योरिटी और हाई-टेक निगरानी
जिले में परीक्षा के लिए 166 सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य किया गया है. डीआईओएस चंद्रशेखर ने बताया कि जिन सेंटरों पर अभी यह सुविधाएं नहीं हैं, वहां इस हफ्ते में ही इन्हें लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा थ्री लेयर सिक्योरिटी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे
जिला स्तर पर एक मुख्य कंट्रोल रूम जीआईसी (राजकीय इंटर कॉलेज) आगरा में बनाया गया है. तहसील स्तर पर भी अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जो मुख्य कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. इससे बोर्ड अधिकारी ऑनलाइन निगरानी कर सकेंगे.
रात में भी होगी सेंटरों की चेकिंग
परीक्षा में नकल रोकने के लिए स्पेशल फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं, जो रात में भी सेंटरों की चेकिंग करेंगे. यह टीमें पूरी तरह गोपनीय रहेंगी, ताकि किसी को पहले से कोई सूचना न मिले. अगर किसी केंद्र पर कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो तत्काल उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और रात में ही कार्रवाई की जाएगी.
नकल कराने वालों को होगी सख्त सजा
सरकार ने नकल को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. जो भी व्यक्ति नकल कराने या करने में शामिल होगा, उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कॉपियों की सुरक्षा भी होगी पुख्ता
परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी.डीएम के साथ बैठक कर यह तय किया जाएगा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वयं लॉकर रूम तक कॉपियों को जमा कराने जाएंगे, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बारकोड वाला एडमिट कार्ड: फर्जी परीक्षार्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड ने एडमिट कार्ड में विशेष बारकोड जोड़ा है. यह बारकोड परीक्षा केंद्र पर स्कैन किया जाएगा, जिससे परीक्षार्थी की पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाएगी. इससे किसी भी फर्जी छात्र के परीक्षा देने की संभावना खत्म हो जाएगी.
सख्त निगरानी और कड़े नियमों के बीच होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
शासन की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. नए इंतजामों से इस बार की परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलमुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:02 IST
अब नकल करना नहीं होगा आसान, एडमिट कार्ड के क्यूआर कोड से निकलेगी सारी जानकारी