Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 10:06 IST
Ranchi Traffic Update: रांची में 14 और 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले आप एक बार ट्रैफिक अपडेट जरूर देख लें.
![सावधान! कहीं बिगड़ न जाए वैलेंटाइन का प्लान, रांची की सड़कों पर दिखेगी पुलिस सावधान! कहीं बिगड़ न जाए वैलेंटाइन का प्लान, रांची की सड़कों पर दिखेगी पुलिस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4934120_cropped_24012025_100224_furrr3bg_rajasthanpolice_6_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- रांची में 14-15 फरवरी को ट्रैफिक में बदलाव होगा.
- राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन पर सुरक्षा कड़ी की जाएगी.
- घर से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची फिलहाल आपको काफी चकाचक नजर आ रही होगी. दरअसल, इसके पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है. इतनी साफ-सफाई नगर निगम की ओर से दिन-रात की जा रही है. क्योंकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची आ रही हैं. जिनके स्वागत के लिए राजभवन से लेकर रांची के चौक चौराहे को भी एकदम चमकाया जा रहा है. साथ ही, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद
ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता जायेगा, ट्रैफिक को उसी हिसाब से खोल दिया जायेगा. ट्रैफिक रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी की जायेगी. कई जगह ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों को हर रोड में तैनात किया जायेगा. उनकी सुरक्षा को लेकर डीआइजी सह एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, एएसपी सीसीआर सहित 10 आइपीएस, 20 से अधिक डीएसपी और काफी संख्या में जिला बल, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर भी लगाये जायेंगे.
सुरक्षा में रांची पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, सेना के जवान की भी तैनाती रहेंगे. रांची पुलिस, रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, इको, जिला बल की लाठी पार्टी तैनात रहेगी. ऊंची इमारतों से भी सुरक्षाकर्मी निगहबानी में लगे रहेंगे. साथ ही स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी सादे लिबास में विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे. सेना के जवान भी अपने स्तर से जगह-जगह तैनात रहेंगे.
नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह ने लोकल 18 को बताया कि हमने खुद जगह-जगह निरीक्षण किया है. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक का जो रास्ता है, वहां कई जगह अतिक्रमण के पदार्थ गिरे हुए हैं. उन्हें साफ करने का दिशा निर्देश दिया है. आने वाले 24 घंटे तक आपको पूरा एरिया एकदम साफ दिखेगा. कई जगह बिल्डिंग मटेरियल भी गिरा है. वह भी साफ हो ही रहा है.
चौक चौराहे एकदम चकाचक
संदीप सिंह ने बताया, चौक चौराहे को भी काफी साफ किया गया है. इसके अलावा जहां पर नाली है या पानी बह रहा है उन जगहों को भी चिन्हित कर ठीक किया गया है. नगर निगम 24 घंटा काम कर रही है. क्योंकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को आ रही हैं. ऐसे में वक्त काफी कम है और आने वाले 24 घंटे तक शहर की जितनी साफ सफाई है वह सब हो जाएगी.
तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा
बीआईटी मेसरा के हीरक जयंती समारोह में 15 फरवरी को शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जायेंगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन लेयर में होगी. उनकी सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. सुरक्षा में 10 आइपीएस अधिकारी की भी तैनाती होगी. 14 व 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा. 14 फरवरी को राष्ट्रपति एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होकर राजभवन पहुंचेंगी. इस दौरान आधा से एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जायेगा.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 10:06 IST