Mahakumbh Mobile Charging Business Idea: महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यह सिर्फ आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए कमाई का बेहतरीन मौका भी है. यहां लोग अपनी क्रिएटिव सोच और छोटे-छोटे बिजनेस आइडियाज से अच्छी कमाई कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा बिजनेस आइडिया इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. महाकुंभ में आने वाले लोगों को कुछ पैसे देकर ऐसी सर्विस मिल जा रही है, जिसकी ऐसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सख्त जरूरत होती है. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
मोबाइल चार्जिंग से मोटी कमाई (Innovative concern astatine Kumbh Mela)
ऐसा ही एक अनोखा बिजनेस आइडिया सामने आया है, जहां एक शख्स सिर्फ मोबाइल चार्ज करके हर घंटे 1000 रुपये कमा रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो में यह शख्स बिजली के बोर्ड के पास बैठकर एक्सटेंशन बोर्ड की मदद से एक साथ 20-25 मोबाइल चार्ज कर रहा है. वह एक फोन चार्ज करने के लिए 50 रुपये ले रहा है.
कैसे हो रही है इतनी कमाई? (Mobile charging work Mahakumbh)
- एक फोन चार्ज करने का शुल्क – 50 रुपये.
- एक साथ चार्ज हो रहे फोन – 20-25.
- एक घंटे की कमाई – 1000-1250 रुपये.
- अगर दिन में 5 घंटे यह काम किया जाए तो 5000-6000 रुपये की कमाई.
यहां देखें वीडियो
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कोई खास लागत नहीं लगती. बस कुछ एक्सटेंशन बोर्ड और बिजली का कनेक्शन चाहिए और कमाई शुरू.
श्रद्धालुओं को बड़ी राहत (Viral video Mahakumbh concern idea)
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं और घंटों घूमने के दौरान उनके फोन की बैटरी खत्म हो जाती है. ऐसी जगहों पर चार्जिंग पॉइंट्स की कमी होती है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. इस बिजनेस से श्रद्धालुओं को राहत भी मिल रही है और बिजनेस करने वाले को अच्छी इनकम भी हो रही है.
पहले भी वायरल हुए ऐसे अनोखे बिजनेस (Viral concern inclination Kumbh Mela)
इससे पहले महाकुंभ में दातुन बेचकर 4 दिन में 40 हजार रुपये कमाने वाले शख्स का वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं, कुछ लोग संगम में मैगनेट डालकर सिक्के इकट्ठा करके पैसे कमा रहे हैं.
क्या आप भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस? (Maha kumbh Business)
अगर आप भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिजनेस करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है. इसके लिए बस एक्सटेंशन बोर्ड, मल्टी-प्लग और एक स्थिर बिजली कनेक्शन की जरूरत होगी.
इस अनोखे बिजनेस से जुड़ी खास बातें:- (Mobile Charging Business)
- कम लागत में ज्यादा मुनाफा.
- लोगों की असली जरूरत को हल करना.
- किसी भी बड़े आयोजन, मेले या पर्यटन स्थल पर अपनाया जा सकता है.
- मोबाइल चार्जिंग के साथ अन्य सर्विसेज (पावर बैंक रेंटल) भी जोड़ी जा सकती हैं.
तो अगली बार जब आप किसी बड़े आयोजन में जाएं, तो इसे आजमाकर देखें, क्या पता आपका भी बिजनेस वायरल हो जाए.
ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी