Last Updated:February 11, 2025, 22:09 IST
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में बदलाव की आज आखिरी तारीख थी. लेकिन तमाम आलोचनाओं के बावजूद पीसीबी ने किसी की एक ना सुनी. उसने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बदलाव का फैसला नहीं किया है. पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड...और पढ़ें
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में बदलाव के लिए आईसीसी की डेडलाइन मंगलवार को खत्म हो गई. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. चयनकर्ताओं ने कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर व्यापक आलोचना के बाद टीम की समीक्षा की.दिग्गज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर सवाल उठा चुके हैं लेकिन पीसीबी ने किसी की नहीं सुनी.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज खुशदिल शाह और ऑलराउंडर फहीम अशरफ के चयन की आलोचना के बाद 15 सदस्यीय टीम की समीक्षा की.
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अंतिम समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति द्वारा बदलाव करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है. सूत्र ने कहा, ‘वही 15 खिलाड़ी आगामी (चैंपियंस ट्रॉफी) टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे और अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो आईसीसी के टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार विकल्प चुना जाएगा.’ पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की कुछ पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने एक से अधिक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज नहीं रखने और सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को चुनने के लिए कड़ी आलोचना की थी.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑलराउंडर फहीम अशरफ को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए थे.फहीम ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए सितंबर 2023 में वनडे मुकाबला खेला था. अकरम फहीम को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होने से हैरान हैं. फहीन ने 34 वनडे में 10.66 के औसत से 224 रन बनाए जबकि 26 विकेट भी चटकाए हैं. अकरम ने कहा कि पिछले 20 मैचों में फहीम की गेंदबाजी औसत 100 की है. और बल्लेबाजी औसत नौ की है. हम सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरेंगे. मुझे लगता है कि भारतीय टीम के पास तीन-चार स्पिनर हैं.
पाकिस्तान की चैंपियन्स ट्रॉफी टीम: मुहम्मद रिजवान (कप्तान) बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन और हारिस राउफ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 22:09 IST