![Meerut](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मेरठ: यूपी के मेरठ में अपराधियों के अंदर योगी सरकार का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मेरठ में गो तस्करों ने थाने पहुंचकर मांगी माफी है। अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे और गुनाहों से तौबा की। ऑपरेशन तस्दीक के तहत गौकशों को थाने बुलाया गया था। इन अपराधियों ने ऑपरेशन लंगड़ा के खौफ के चलते माफी मांगी है। मामला मवाना थाना क्षेत्र का है।
कॉपी अपडेट हो रही है...