Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 18:10 IST
Jayanarayan University News: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. उन पर विवादित भर्ती, प्रमोशन और फंड के दुरुपयोग के आरोप हैं.
![जोधपुर के जयनारायण विश्वविद्यालय के कुलपति को किया गया सस्पेंड, जानें कारण जोधपुर के जयनारायण विश्वविद्यालय के कुलपति को किया गया सस्पेंड, जानें कारण](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969217_cropped_10022025_214751_20250210_214509_0000_water_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राज्यपाल की ओर से आदेश जारी
हाइलाइट्स
- कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव निलंबित.
- विवादित भर्ती और फंड दुरुपयोग के आरोप.
- जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई.
जोधपुर. राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने एक आदेश जारी कर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव को कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कुलपति के खिलाफ जोधपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी. जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई थी. खास बात यह है कि श्रीवास्तव का कार्यकाल 13 फरवरी को पूरा होने वाला था. तीन दिन पहले उनको निलंबित कर दिया है. फिलहाल श्रीवास्तव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन पर लगे आरोपों में विवादित भर्ती के शिक्षकों को प्रमोशन देना प्रमुख वजह बताई गई है. जांच कमेटी ने 30 जनवरी 2025 को अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी दी थी. इसके बाद सस्पेंड के आदेश जारी हुए.
कुलपति श्रीवास्तव पर लगे ये बड़े आरोप…
1. प्रो. केएल श्रीवास्तव ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में 2012-13 की विवादित भर्ती के शिक्षकों को प्रमोशन देने का फैसला किया. इन फैसलों पर सवाल उठे थे.
2. कुलपति श्रीवास्तव ने राजभवन के निर्देश के खिलाफ जाकर भी कुछ फैसले किए थे जिन पर विवाद हुआ. नियमों के मुताबिक कार्यकाल के आखिरी के 90 दिन में कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकते, लेकिन कई फैसले किए.
3. प्रो. केएल श्रीवास्तव ने यूनिवर्सिटी के फंड का भी दुरुपयोग किया. पद का दुरुपयोग करने, काम में लापरवाही बरतने के आरोप लगे.
गहलोत सरकार में बने थे कुलपति
प्रो. केएल श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को कुलपति का पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले वह जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर थे. वे यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके थे. साल 2019 में रिटायर्ड हो गए थे. गहलोत सरकार में उन्हें कुलपति बना दिया था. प्रो. केएल श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को कुलपति का पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले वह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में ही अध्यापक थे. वह विश्वविद्यालय में जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके थे. साल 2019 में वह रिटायर हो गए थे. इसके बाद अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें कुलपति बना दिया गया था.
इन यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त चार्ज रहा
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर, गुरु गोविंद ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मंडोर जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज रहा है.
दो महीने पहले ही दे दिया था इस्तीफा
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव ने 24 नवंबर को राजभवन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इस्तीफे के पीछे पारिवारिक व स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया था. जबकि उनके कार्यकाल के भी 77 दिन शेष थे. इसके बाद उन्होंने लगभग विश्वविद्यालय से दूरी बना ली थी. सरकारी गाड़ी भी लौटा दी. लेकिन इस्तीफे पर फैसला नहीं होने पर उनको काम पर आना पड़ा. हालांकि, पिछले पांच छह दिन से वे अपने कार्यालय में नहीं आए.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 18:10 IST