Last Updated:February 11, 2025, 18:09 IST
आर्य कोठारी (Arya Kothari) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने माइक लेकर सिगरेट फूंक रही लड़की से सवाल पूछा. सवाल था कि धरती पर कितने चांद हैं? लड़की का जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे.
![सिगरेट फूंक रही लड़की से शख्स ने दागा सवाल, जवाब कर देगा हैरान! सिगरेट फूंक रही लड़की से शख्स ने दागा सवाल, जवाब कर देगा हैरान!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/OMG-Arya-Kothari-General-knowledge-general-study-facts-related-to-moon-how-many-moons-does-earth-have-2025-02-41c1c67f17546371d6b7c25ea27310dd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें हमारे लाइफ में हमेशा काम आती हैं. किसी भी मोड़ पर जब हम चार लोगों के बीच बैठे होते हैं और अपनी बात रखते हैं तो लोग सुनते रहते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन हर किसी को इसका जवाब पता नहीं होता. आजकल तो लोग माइक उठाकर किसी से भी सवाल पूछ लेते हैं. इसके बाद उस वीडियो को शेयर कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की सिगरेट फूंकती हुई नजर आ रही है. तभी उस लड़की के पास माइक लेकर एक शख्स पहुंच जाता है. वो शख्स लड़की से पूछता है कि क्या आपको पता है कि धरती पर कितने चांद हैं? यकीन मानिए, इस सवाल का जवाब सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आर्य कोठारी (Arya Kothari) ने शेयर किया है. आर्य कोठारी अक्सर लोगों से ऐसे सवाल पूछते हैं, लेकिन इस वीडियो में लड़की का जवाब सुनकर उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वो उसे गलत ठहरा सकें. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंक ड्रेस में एक लड़की सिगरेट फूंकती हुई नजर आ रही है. तभी आर्य उसके पास पहुंचते हैं और उससे सवाल करते हैं कि क्या आपको पता है कि धरती पर कितने चांद हैं? इसका जवाब देती हुई लड़की कहती है कि धरती पर सात चांद हैं. हर रात के लिए एक अलग चांद. इस जवाब को सुनने के बाद आर्य कहते हैं कि वाकई में यह सही है. आप बहुत स्मार्ट हैं.
लड़की को अपनी गलती का अहसास नहीं होता है. वो कहती है कि हां, मैं तो यह जानती हूं. थैंक यू. इस तरह से वीडियो खत्म हो जाता है. अब तक इस वीडियो को 24 घंटे के अंदर 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि उसे डिस्टर्ब मत करो. वो सोच रही है कि सिगरेट फूंकना पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है. सोनिया नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि क्या ऐसे लोग जानबूझकर हमें अपनी बुद्धिमत्ता से आश्चर्यचकित करने के लिए ऐसा करते हैं? मिनी शिंदे ने लिखा है कि प्रेग्नेंसी में भी वो कैसे सिगरेट पी सकती है?
आखिर क्या है सही जवाब?
सही जवाब एक है. ज्यादातर लोगों को इसका उत्तर पता होगा. धरती पर एक सूर्य और एक चांद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा ग्रह है, जिसके पास सबसे ज्यादा चांद हैं? यकीन मानिए, इसका जवाब बहुत कम लोगों को पता होगा. अब आप अपने दिमाग पर जोर दें, इसके पहले हम आपको बता देते हैं कि उस ग्रह का नाम बृहस्पति (Jupiter) है. बृहस्पति ग्रह के कुल 95 चंद्रमा हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त है. बृहस्पति के चार बड़े चंद्रमा और कई छोटे चंद्रमा हैं. आपको बता दें कि बृहस्पति के चार सबसे बड़े चंद्रमा हैं आयो, यूरोपा, गेनीमीड और कैलिस्टो.
First Published :
February 11, 2025, 18:05 IST
सिगरेट फूंक रही लड़की से शख्स ने दागा सवाल, जवाब कर देगा हैरान!