Last Updated:February 11, 2025, 12:29 IST
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपडेटेड सिलैरियो लॉन्च की, जिसमें 6 एयरबैग्स जोड़े गए हैं. कीमतें 5.64 लाख से 7.37 लाख रुपये के बीच हैं. इंजन और माइलेज में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
![मारुति ने लॉन्च कर दी 34 किमी माइलेज वाली कार, कीमत सिर्फ 5.40 लाख रुपये मारुति ने लॉन्च कर दी 34 किमी माइलेज वाली कार, कीमत सिर्फ 5.40 लाख रुपये](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Celerio-2025-02-8d43710d13f107ddb04dbb04c6e63c7e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सिलैरियो को कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है.
हाइलाइट्स
- मारुति ने लॉन्च की अपडेटेड सिलैरियो.
- सिलैरियो में अब 6 एयरबैग्स जोड़े गए.
- कीमत 5.64 लाख से 7.37 लाख रुपये.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपनी सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) हैचबैक का अपडेटेड मॉडल भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपडेटेड मॉडल को ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. सिलैरियो अब 6 एयरबैग के साथ आती है. पिछले मॉडल में दो एयरबैग सेटअप था, जिसे बेहतर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग में अपग्रेड किया गया है. हालांकि, इस अपग्रेड ने नए मॉडल को पहले की तुलना में थोड़ा महंगा बना दिया है.
बेस मॉडल अब 27,500 रुपये महंगा है, जबकि VXi MT और CNG MT वेरिएंट की कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. VXi AMT वैरिएंट की कीमत लगभग 21,000 रुपये अधिक है, और टॉप-एंड ZXi और ZXi+ MT ट्रिम्स 27,500 रुपये महंगे हो गए हैं. रेंज-टॉपिंग ZXi+ AMT वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 32,500 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. लेटेस्ट प्राइस हाइक के साथ, 2025 मारुति सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत अब 5.64 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये के बीच है.
इंजन और पावर में बदलाव नहीं
एयरबैग अपग्रेड के अलावा सेलैरियो में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. यह 1.0L, 3-सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन से पावर्ड है, जो 67bhp और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है.5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, जबकि 5-स्पीड एएमटी VXi ट्रिम से उपलब्ध है. यह 5-स्पीड मैनुअल के साथ सीएनजी वेरिएंट पेश करना जारी रखता है, जो 57 पीएस और 82 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है. फ्यूल एफिशिएंसी पहले जितनी ही मिलने वाली है.
34 किमी तक माइलेज
LXi, VXi और ZXi MT वेरिएंट 25.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं, जबकि VXi AMT 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. ZXi+ MT 24.97 kmpl ऑफर करता है, जबकि ZXi AMT 26 kmpl ऑफर करता है. सीएनजी वर्जन का माइलेज 34.43 किमी/किलोग्राम होने का दावा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 12:29 IST