![Samsung Galaxy S25 Series](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Samsung Galaxy S25 सीरीज को पिछले महीने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह लेटेस्ट Galaxy AI स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। कंपनी इस फोन की खरीद पर छप्परफाड़ ऑफर दे रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सैमसंग के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को आप 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की इस लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज ने प्री-ऑर्डर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरी दुनिया में इस स्मार्टफोन की जबरदस्त डिमांड देखी गई है।
Amazon Sale में ऑफर्स की बारिश
Samsung Galaxy S25 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 92,999 रुपये है। अमेजन पर चल रहे Fab Phone Fest सेल में यह फोन 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके बेस वेरिएंट की खरीद पर 7,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, आप इस फोन की खरीद पर 10,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 61,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर, आप अपने पुराने iPhone 12 Mini को एक्सचेंज कराएंगे तो आप इसकी खरीद पर 21,250 रुपये तक बचा सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 के फीचर्स
सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 6.2 इंच का QHD डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह फोन 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,000mAh की दमदार बैटरी और 45W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS+EIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP और 10MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है और इसमें Galaxy AI फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Google Maps कैसे देता है ट्रैफिक की सटीक जानकारी? जानें हर छोटी बात