जम्मू कश्मीर में एलओसी के नजदीक भीषण बम धमाका हुआ है, जिसमें सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 2 जवानों की मौत हो गई है। बता दें कि सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
![Three Army personnel critically injured in explosion near Line of Control in Jammu sector](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए विस्फोट में सेना के दो जवानों शहीद हो गए और 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए भीषण विस्फोट में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सैनिक गश्त कर रहे थे, तभी भट्टल इलाके में विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसे संदिग्ध आतंकवादियों ने लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत "गंभीर" बताई गई है।
(इनपुट-पीटीआई)