Last Updated:February 11, 2025, 17:54 IST
Mohalla Clinic Closed News: दिल्ली में नए सरकार के शपथ लेने के बाद क्या आम आदमी क्लीनिक नाम से मशहूर 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक को बीजेपी सरकार बंद करवा देगी? क्या मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदला जाएगा?
![मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में हो जाएगा अब बंद? BJP ने कहा था इसे 'हल्ला क्लीनिक' मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में हो जाएगा अब बंद? BJP ने कहा था इसे 'हल्ला क्लीनिक'](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-mohalla-clinic-closed-news-2025-02-e3d65dabf1731d5633f630f7a54b8c7e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
क्या दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे?
हाइलाइट्स
- बीजेपी ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर क्या कहा?
- मोहल्ला क्लीनिक का नाम और व्यवस्थाएं बदलेंगी.
- बीजेपी नई क्लीनिक योजना ला सकती है.
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में बीजेपी जीत से काफी उत्साहित है. बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत थी, लेकिन जीत गई 48 सीटें. वहीं, बीते तीन विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में मात्र 22 सीटें ही मिलीं. बीजेपी की जबरदस्त जीत बता रही है कि जनता में आम आदमी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जिस मोहल्ला क्लीनिक को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था, अब जीत हासिल करने के बाद क्या उसे बंद कर देगी?
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला था. खास बात यह है कि दिल्ली के एलजी भी मोहल्ला क्लीनिक को लेकर ‘आप’ सरकार को घेरते रहे हैं. अरविंद केजरीवाल भी चुनाव में मोहल्ला क्लीनिक को लेकर लगातार बोल रहे थे. केजरीवाल अपनी सभाओं में अक्सर बोलते नजर आए कि अगर आप की सरकार नहीं आई तो भाजपा ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनेगी तो मोहल्ला क्लिीनिक बंद कर देंगे. इसलिए कमल का बटन नहीं दबाना वरना दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लिीनिक बंद हो जाएंगे.’
क्या दिल्ली में बंद हो जाएंगे सभी मोहल्ला क्लीनिक?
लेकिन, दिल्ली चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के एक नेता की मानें तो मोहल्ला क्लिीनिक बंद नहीं होगा. लेकिन, इसके नाम और व्यवस्थाएं जरूर बदल दी जाएंगी. इनका कहना है कि अभी दिल्ली में जितनी भी मोहल्ला क्लीनिक हैं, वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रही है. ऐसे में बीजेपी आने वाले दिनों में मोहल्ला क्लीनिक में बड़े पैमाने पर बदलाव करेगी, जिससे समय पर दवाई और डॉक्टर मिलें.
मोहल्ला क्लीनिक के बदले सरकार शुरू करेगी कोई नई क्लीनिक?
साल 2015 में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का लक्ष्य राजधानी में 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का था. अभी दिल्ली में 500 से भी ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक में मरीज को मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवा भी दिया जाता है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह के लैब टेस्ट और 100 से ज्यादा दवाएं मुफ्त मिल रही हैं.
ऐसे में बीजेपी मोहल्ला क्लीनिक बंद करवा देगी, इसकी संभावना बहुत कम ही है. लेकिन, मोहल्ला क्लीनिक के बोर्ड पर आम आदमी का क्लीनिक लिखावट अब बीजेपी हटा देगी यह तय है. हालांकि, बीजेपी को यह भी डर सताते रहेगा कि आने वाले दिनों में मोहल्ला क्लीनिक के नाम दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल याद करते रहेंगे. ऐसे में मोहल्ला क्लनीनिक की तरह बीजेपी कोई अपना ऐसा स्कीम लाएगी, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक से भी ज्यादा सुविधाएं मिले. ऐसे में दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के चुनावी भाषणों में बार-बार ये कहना है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई तो वे मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे में कई दम नहीं नजर नहीं आता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 17:54 IST