Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 18:00 IST
Ganga Aarti successful Kashi : महाकुंभ के प्रलट प्रवाह का असर बनारस पर जबर्दस्त पड़ा है. काशी की गंगा आरती में भीड़ बढ़ने और हादसे की आशंका को देखते हुए पूजन समितियों ने आरती का स्वरूप बदल दिया है. इसके लिए घाट पर समित...और पढ़ें
![काशी की गंगा आरती में आने से पहले पढें ये खबर... समितियों ने लिया बड़ा फैसला काशी की गंगा आरती में आने से पहले पढें ये खबर... समितियों ने लिया बड़ा फैसला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4970814_cropped_11022025_165203_img20250122wa0056_watermar_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
काशी में होगी सांकेतिक गंगा आरती
हाइलाइट्स
- काशी की गंगा आरती का स्वरूप बदला गया.
- शीतला घाट पर गंगा आरती स्थगित की गई.
- काशी में भीड़ के कारण व्यवस्था चरमरा गई.
वाराणसी : काशी में महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण सड़कें, गलियां और मंदिर हॉउसफुल है. इस भीड़ के बीच अब काशी के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्वरूप भी बदल गया है. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा नित्य संध्या होने वाली गंगा आरती मंगलवार से सांकेतिक रूप में होगी. इसके अलावा शीतला घाट पर गंगा आरती को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए घाट पर समिति द्वारा बकायदा बोर्ड लगाया गया है.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि वैसे तो हर रोज 7 अर्चकों द्वारा मां गंगा की नित्य संध्या आरती की जाती थी. किन महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण काशी के घाटों पर खासी भीड़ है जिस वजह से अब अगले आदेश तक सिर्फ एक अर्चक द्वारा सांकेतिक आरती का फैसला लिया गया है. इस दौरान लाइट और साउंड सिस्टम का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा.
गंगा आरती अगले आदेश तक स्थगित
आयोजकों ने काशी आने वाले भक्तों से भी यह अपील की है कि वो शाम को आरती देखने के उद्देश्य से घाट पर इक्कठा न हो. गंगोत्री सेवा समिति द्वारा इसके लिए घाट पर बैनर और होर्डिंग भी लगाया गया है. जिसमें लिखा है प्रशासन के सहयोग और श्रद्धालुओं के सुरक्षा के मद्देनजर आरती को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है.
काशी में पैदल चलना भी मुश्किल
गौरतलब है कि माघ पूर्णिमा से पहले ही काशी पर्यटकों से भरी पड़ी है. जिसके कारण हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला दिख रहा है. सड़को पर भी जाम की स्थिति है और कई इलाकों में पैदल चलना तक मुश्किल है. ऐसे में काशी भीड़ के कारण व्यवस्था चरमरा गई है. अनुमान है कि काशी में 30 से 40 लाख श्रद्धालु माघ पूर्णिमा तक आएंगे.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 18:00 IST
काशी की गंगा आरती में आने से पहले पढें ये खबर... समितियों ने लिया बड़ा फैसला