Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 22:26 IST
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में सरैया थाना के दरोगा रौशन सिंह एक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात था. करजा थाना इलाके के मड़वन हाई स्कूल के पास उसकी तैनाती थी. यहां उसके पास कुछ लोग पहुंचे और उसे रंगे हाथों...और पढ़ें
![रौब दिखा रहा था बिहार पुलिस का दरोगा, बिना वर्दी के पहुंचे कुछ लोग, फिर जो हुआ रौब दिखा रहा था बिहार पुलिस का दरोगा, बिना वर्दी के पहुंचे कुछ लोग, फिर जो हुआ](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/11daroga-2025-02-f1b1fc309bda6be9dafca468d1d65f33.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर में दरोगा रौशन सिंह 75000 की घूस लेते गिरफ्तार।
- पटना विजलेंस टीम ने दरोगा को रंगे हाथों पकड़ा।
- दरोगा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. पटना विजलेंस की टीम ने मुजफ्फरपुर में कार्रवाई करते हुए सरैया थाना में पदस्थापित दारोगा रौशन सिंह को 75000 रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. घूसखोर दारोगा की गिरफ्तारी जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित मड़वन उच्च विद्यालय के पास हुई, जहां वह परीक्षा ड्यूटी में तैनात था और वहीं पर पीड़ित को घूस की राशि लेकर बुलाया था, जहां पूर्व से तैनात विजलेंस की टीम ने घूस लेते दारोगा रौशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दारोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा की सरैया थाना क्षेत्र के निवासी अवधेश सिन्हा नामक व्यक्ति ने घूस मांगे जाने की शिकायत विजलेंस में दर्ज कराई थी, शिकायत में कहा गया था कि सब-इंस्पेक्टर रोशन सिंह ने जमीन मामले को निपटाने के एवज में 75,000 रुपये की मांग की थी. जिसके बाद विजलेंस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दारोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और जैसे ही दारोगा रिश्वत की रकम ले रहा था, उसे मौके पर ही धर-दबोचा लिया.
2019 बैच का सब इंस्पेक्टर पर होगी सख्त कार्रवाई
विजिलेंस टीम ने दरोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दारोगा रोशन सिंह 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में जिले के सरैया थाना में पदस्थापित हैं. फिलहाल मामले में निगरानी की टीम ने कहा है कि यह एक मामला ही काफी है कि यहां पुलिस वाले पर भी एक्शन लिया जाता है. लोगों से अगर कोई भी रिश्वत मांग रहा है तो उसकी तत्काल शिकायत करनी चाहिए.
खुलेआम रिश्वत ले रहा था दरोगा, पकड़ाया तो गिड़गिड़ाने लगा
डीएसपी, विजलेंस सत्येंद्र राम ने बताया कि यह दरोगा रिश्वत मांग रहा था और जमीन मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था. ऐसे में हमें शिकायत मिली और इस पर कार्रवाई की गई है. यह मामला चौंकाने वाला है क्योंकि यह दरोगा खुलेआम रिश्वत ले रहा था, उसे कार्रवाई तक का डर नहीं था. ऐसे में यह आशंका है कि इस दरोगा ने कई अन्य लोगों को भी परेशान किया होगा और डरा-धमका कर उनसे रकम हासिल की होगी. ऐसे में इस दरोगा की संपत्ति, बैंक अकाउंट और अन्य लेनदेन के बारे में जांच की जाएगी. अभी उससे पूछताछ हो रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Muzaffarpur,Muzaffarpur,Bihar
First Published :
February 11, 2025, 22:26 IST