Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 17:57 IST
धर्मशाला में स्मार्ट रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए नगर निगम ने सख्त नियम लागू किए हैं. अब सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर केवल 5 मिनट की अनुमति होगी, इसके बाद यूजर फीस वसूली जाएगी. नियम तोड़ने पर...और पढ़ें
स्मार्ट सिटी धर्मशाला
हाइलाइट्स
- स्मार्ट रोड पर ट्रैफिक जाम रोकने के लिए नगर निगम ने नए नियम लागू किए हैं.
- सड़क किनारे वाहन पार्क करने की अधिकतम सीमा 5 मिनट तय की गई है.
- समय सीमा पार करने पर वाहन चालकों से प्रति घंटे 50 रुपये शुल्क वसूला जाएगा.
कांगड़ा: पर्यटन नगरी धर्मशाला में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं. स्मार्ट रोड के किनारे पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने के लिए अब वाहन चालकों को पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि कोई वाहन पांच मिनट से अधिक खड़ा पाया जाता है, तो उस पर प्रति घंटे 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. नगर निगम हाउस और फाइनेंस कमेटी ने यह फैसला शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने और सड़कों को सुचारू रखने के उद्देश्य से लिया है.
धर्मशाला की खूबसूरत वादियों का दीदार करने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या से उनकी यात्रा भी प्रभावित होती है. कई बार गलत पार्किंग के कारण घंटों तक जाम लग जाता है, जिससे पूरे शहर की व्यवस्था प्रभावित होती है.
गलत पार्किंग पर होगी कार्रवाई
नगर निगम ने इस समस्या को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यदि पर्यटक धर्मशाला में ट्रैफिक में फंसे रहेंगे तो इससे शहर की छवि खराब होगी. इतना ही नहीं पर्यटन उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसलिए सख्त पार्किंग नियम लागू किए गए हैं, जिससे धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके.
अब तय समय से ज्यादा रुकी गाड़ियों पर लगेगा शुल्क
नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि स्मार्ट रोड के किनारे वाहनों को अधिकतम पांच मिनट तक खड़ा करने की अनुमति होगी. इसके बाद वाहन चालकों को यूजर फीस का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही वोल्वो बसों के लिए भी शुल्क निर्धारित कर दिया गया है. यह नया नियम स्मार्ट रोड के आसपास ट्रैफिक दबाव को कम करने और शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या को नियंत्रित करने में मदद करेगा. नगर निगम का यह कदम धर्मशाला में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और शहर को अधिक व्यवस्थित करने के लिए लिया गया है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 17:57 IST