Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 17:57 IST
Prayagraj Maha Kumbh 2025:माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करने को लेकर पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है. हजारों की संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. ख...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं.
- बिहार के स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वालों की उमड़ी भीड़.
- पुलिस मुख्यालय ने रेल पुलिस की मदद के लिए निर्देश दिया.
पटना. प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. पटना जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति है. खास तौर पर दिल्ली रूट वाली गाड़ियों में घुसना भी कठिन हो रहा है. वैसी ट्रेन जो प्रयागराज जंक्शन होते हुए जाती है उसमें तो पैर रखने तक की जगह नहीं है. यात्रियों के भीड़ को देखते हुए लगातार पटना जंक्शन पर रेल पुलिस माइकिंग कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है. वहीं, इस बीच महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में अपार भीड़ को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. इसके तहत स्टेशन से लगे सभी पुलिस स्टेशनों को भी निर्देश दिया गया है कि वह रेल पुलिस की मदद के लिए आगे आए.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश में कहा गया है कि रेल पुलिस अगर भीड़ नियंत्रण को लेकर किसी भी वक्त मदद मांगती है, तो तत्काल बिना किसी तर्क के जंक्शन से लगे थाने रेल पुलिस की मदद करने के लिए तत्पर हो जाएं. पुलिस मुख्यालय ने भीड़ नियंत्रित करने को लेकर पटना जंक्शन समेत दूसरे बड़े स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर भारी भीड़ है. कुंभ जाने वालों श्रद्धालुओं के कारण प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर हजारों श्रद्धालु प्रयागराज की गाड़ी पकड़ने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.
प्रयागराज रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ है. जानकारी के अनुसार, पटना में कई जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और वह किसी भी सूरत में प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं. वहीं, कई ट्रेनों के गेट बंद होने के कारण पहले प्रयास में सफल होने पर यात्री आक्रोशित भी हो जा रहे हैं और ट्रेनों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशों पर भी प्रहार करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसे में रेल पुलिस की जिम्मेवारी बढ़ गई है. रेल पुलिस को श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए उसे एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है.
First Published :
February 11, 2025, 17:57 IST